कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश परेशान है। हर दिन कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रह ही हैं। पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन किया है। इस संकट की घड़ी में बॉलीवुड सेलेब्स अपनी-अपनी तरफ से देश की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने मदद के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 करोड़ रूपए दान किए तो सलमान खान ने सभी मजदूरों और उनके परिवार की दैनिक जरुरतों का खर्च उठाने की बात कही। इसी बीच सुनील शेट्टी ने भी लोगो की मदद करने का ऐलान किया है।

आपको बता दें कि सुनील शेट्टी ने अपने फेंस से मदद करने के लिए कहा है. सुनील शेट्टी ने फेंस से @SaveTheChildrenIndia में दान करने की अपील की है. इसके अलावा सुनील शेट्टी ने भरोसा दिलाया है कि उनका एक-एक रुपया इस्तेमाल किया जाएगा.

सुनील शेट्टी ने ये भी कहा कि ‘हममे से किसी ने भी इस दिन की कल्पना नहीं की थी. इसने हम सबको प्रभावित किया है. इसका सीधा असर भी हम पर पड़ा है. जो लोग 10×10 फीट के कमरे में सोशल डिस्टेंसिंग में रहते हैं, उनके लिए लग्जरी है, सैनिटाइजर उनकी पहुंच से बाहर है और सामान्य खाना भी उनके लिए दिन पर दिन मुश्किल होता जा रहा है। ये वक्त उन्हें यह बताने का है कि हम इसमें उनके साथ हैं। कमजोर परिवारों को सहारा देने में हमारी मदद करें।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1300 के पार हो गई है और 32 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। ऐसे में सरकार लगातार कोरोना वायरस से निपटने का प्रयास कर रही है, अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा लगभग 1,40,000 तक पहुंचा और इटली में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 97,000 तक पहुच गया है और चीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग 81,000 तक पहुंच गई है हालांकि चीन ने अब इस महामारी पर काबू पाने में कामयाबी हासिल कर ली है।