COVID19: अक्षय कुमार के बाद सलमान खान भी मदद के लिए आए आगे, दिहाड़ी मजदूरों के लिए करेंगे ये काम…
कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश परेशान है। हर दिन कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रह ही हैं। पीएम मोदी ने सावधानी बरतते हुए इस समय देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर रखा है. इस संकट की घड़ी में बॉलीवुड सेलेब्स अपनी-अपनी तरफ से देश की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने मदद के लिए 25 करोड़ रूपए दान किए हैं। वहीं इसी बीच खबर आ रही है कि सलमान खान सभी मजदूरों और उनके परिवार की दैनिक जरुरतों का खर्च उठाएंगे।
आपको बता दें कि बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने कई एसोसिएशंस से कहा है कि ऐसे समय में वो फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे दिहाड़ी मजदूरों के लिए पैसों और खाने के सामान को लेकर किसी तरह के हिसाब में न फंसे। इसका सारा भुगतान उनकी तरफ से किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान ने एसोसिएशन से ये भी कहा है कि वो उनके इस कदम की कोई भी जानकारी मीडिया को ना दें क्योंकि वो किसी पब्लिसिटी के लिए चैरिटी करने में यकीन नहीं रखते। हालांकि सलमान खान ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है। अगर ये खबर सच है तो सलमान का ये कदम फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले हर दिहाड़ी मजदूर के लिए एक राहत भरी खबर साबित होगा।
आपको बता दें कि इनके अलावा वरुण धवन, रितिक रोशन, कियारा आडवाणी, कॉमेडियन कपिल शर्मा, साउथ स्टार पवन कल्याण, रजनीकांत, चिरंजीवी, महेश बाबू और भी कई ऐसे कलाकार हैं जो इस मुहिम के साथ जुड़े भी हैं और इस संकट की घड़ी में मदद भी कर रहे हैं।