25 साल की उम्र मे की थी आत्महत्या, 6 पन्नों में लिखकर गई जिया खान अपना दर्द
बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान ने सिर्फ 25 साल की उम्र में 3 जून 2013 को दुनिया को अलविदा कह दिया था. 20 फरवरी यानी आज जिया खान का जन्मदिन होता है. जिया खान की आत्महत्या का आरोप उनके बॉयफ्रैंड पर लगा है. दरअसल, उनके बॉयफ्रैंड पर उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. मरने से पहले जिया खान 6 पन्नों में अपनी पूरी दास्तां लिख कर गई थीं. और 6 पन्नों से ये साप पता चलता है, कि जिया खान ने मरने से पहले बहुत दर्द सहा है.
जिया खान ने उन 6 पन्नों में अपने बॉयफ्रैंड को लिखा- मेरे साथ शोषण हुआ. क्या अब मैं कुछ बेहतर डिजर्व नहीं करती. तुमसे ये बात कैसे कहूं लेकिन मेरे पास खोने को कुछ नहीं बचा है. सब कुछ बयां कर देने का यही सही वक्त है. मैंने पहले ही सब कुछ खो दिया है. तुम्हें शायद इस बात का पता न हो लेकिन मैं तुमसे बेहद प्यार करने लगी. यही नहीं मैंने खुद को पूरी तरह भुला दिया. इसके बावजूद तुम मुझे हमेशा तड़पाते रहे और हर रोज तकलीफ देते रहते थे.’
जिया ने आगे लिखा- ‘मुझे उम्मीद की कोई किरण नहीं दिखती है. सुबह बिस्तर से उठने का मन नहीं करता. एक वक्त था जब आने वाला कल मैं तुम्हारे साथ में देखती थी. तुमने मेरे सपनों को खत्म कर दिया. ‘मेरा हाल ऐसा हो गया है कि अब करियर के बारे में सोच ही नहीं पाती हूं. पहले ही मुझे इतनी तकलीफों, गालियों और यातनाओं को सहने के बाद मैं इन सबकी हकदार नहीं थी.
अब ऐसा लगता है कि जैसे मैं अंदर से मर चुकी हूं. बेपनाह मोहब्बत करने के बावजूद मुझे बदले में मिला केवल झूठ और बेवफाई. मुझे हमेशा प्रेग्नेंट होने का डर रहता था, इसके बाद भी अपना सबकुछ तुम्हें सौंप दिया. मगर तुमने मुझे इतनी तकलीफ दी कि मुझे पूरी तरह से मार दिया.’
जिया की चिट्ठी में आगे लिखा था- तुम्हारी नजरों में कभी भी मैंने अपने रिश्ते के लिए कोई कमिटमेंट नहीं देखा. मुझे ये डर रहता था कि तुम मुजे मेंटली या फिजिकली नुकसान पहुंचा सकते हो.’ जिया आगे कहती हैं कि ‘तुम्हारी जिंदगी बस औरतों और पार्टियों के इर्द गिर्द घूमती थी, जबकि मेरी जिंदगी मेरे काम और तुम्हारे बीच ही बसी थी. मैं अपने दस साल के करियर और सपनों को अलविदा कहकर जा रही हूं. इससे ज्यादा दुख नहीं मिल सकता कि जिस शख्स से आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं वो आपको लगातार गालियां देता है, धमकी देता है, मारता है और धोखा देता, दूसरी लड़कियों के लिए.’
जिया ने लिखा कि- ‘तुम्हारे प्यार के लिए मैं तुम्हारे घर आती थी लेकिन जैसे ही तुम्हारा मूड बदलता था मुझे धक्के देकर बाहर कर देते थे. तुम हमेशा मुझसे झूठ बोलते थे. मेरे परिवार की बेइज्जती करते रहते थे. मुझे तुम्हारे बारे में एक मैसेज मिला था जिसमें मुझे बताया गया कि कैसे तुम मुझे धोखा दे रहे हो. इसके बाद भी मुझे तुम पर पूरा भरोसा था. तुम्हें कोई और इतना प्यार नहीं दे सकती जितना मैंने दिया.’
जिया ने लिखा कि ‘तुम्हारे लिए मैंने सब कुछ किया. मगर तुम तो कभी मेरे पार्टनर थे ही नहीं. तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी. मैंने 10 दिनों तक तुम्हारा इंतजार किया लेकिन उस सफर से मेरे लिए एक तोहफा खरीदना भी तुम्हें याद नहीं रहा. मैंने अपना बेबी गिरवा दिया, अबॉर्शन करवा लिया और इसके दर्द में तड़पती रही. मैंने तुम्हारे बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए क्या कुछ नहीं किया, मगर तुमने मेरे वापस लौटने के बाद मेरे क्रिसमस और बर्थडे पार्टी दोनों को चौपट कर दिया. तुमने वादा किया था कि जैसे ही हमारे अफेयर को एक साल पूरे हो जाएंगे तुम सगाई कर लोगे लेकिन तुम्हें तो सिर्फ औरतें चाहिए.’
जिया ने लिखा कि ‘मैंने बस इतना चाहा था कि तुम मुझे वैसे ही प्यार करो, जैसे मैं तुमसे करती हूं. मैंने हमारे भविष्य के सपने देखे थे, मेरे पास सिर्फ टूटे सपने और झूठे खाली वादे हैं. मैं अब सोना चाहती हूं. ऐसी नींद, जिससे कभी न जागना पड़े. मेरे पास सब कुछ था, मगर अब कुछ भी नहीं है.’