Bollywood

Sushant Singh Rajput की बहन को हाईकोर्ट का झटका, रिया के आरोपों को माना सही

By weera

February 15, 2021

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की बहनों के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी. सोमवार को बॉम्बे हाई ने सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. जबकि दूसरी बहन प्रियंका के खिलाफ एफआईआर को ख़ारिज कर दिया है.

एफआईआर में सुशांत की मौ’त में उनकी भागीदारी का गंभीर आरोप लगाया गया. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. रिया ने अपनी शिकायत में सुशांत की बहनें प्रियंका और मीतू सिंह पर आरोप लगाया था कि उन्होंने दिल्ली के डॉक्टर तरुण कुमार से मुलाकात की थी और उनकी मानसिक स्थिति को जाने बिना ही सुशांत के लिए एक नकली पर्चा लिखा था.

रिया ने कहा था कि ड्रग्स आठ जून को सुशांत को दी गई थी और अभिनेता को पिछले साल 14 जून को मृ’त पाया गया था. अभिनेत्री ने डॉक्टर तरुण और सुशांत की दोनों बहनों पर आत्मह’त्या के लिए मजबूर करने का भी आरोप लगाया है. सुप्रीम कोर्ट ने 19 अगस्त को सीबीआई को निर्देश दिया था कि वह इस मामले को लेकर महाराष्ट्र और बिहार की सरकारों के बीच राजनीतिक तल्खियों पर रोक लगाते हुए सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त से जुड़े मामले की जांच करें.

बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा में अपने घर पर मिला था. जिसकी जांच में मुंबई पुलिस ने बताया था कि वो डिप्रेशन के शिकार थे और उन्होंने आत्मह’त्या की है. हालांकि इस पूरे मामले में कई महीनों तक विवाद जारी रहा.

सुशांत की मौ’त के 15 दिन बाद उनके पिता कृष्ण कुमार सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने पैसों की हेराफेरी का भी रिया पर बड़ा आरोप लगाया था. जिसमें बिहार सरकार की याचिका पर बाद में मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंपी थी.