बॉलीवुड की मशहूक अदाकारा दीप्ति नवल को सीने में तेज दर्द के बाद अस्पताल में एडमिट कराया गया था। सोमवार की सुबह मोहाली के अस्पताल में उनका एंजियोप्लास्टी किया गया। मंगलवार को उन्हें अस्पातल से डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टर्स के मुताबिक उनकी हालत में सुधार है।
पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि दीप्ति नवल को दिल का दौरा पड़ा है लेकिन उन्होंने खुद मैसेज लिखकर जवाब दिया कि हार्ट संबंधी लक्षण थे। समाचार एजेंसी पीटीआई को उन्होंने बताया कि ‘हां यह सही है (एंजियोप्लास्टी के बारे में) और अब मैं पूरी तरह ठीक हूं।‘ दीप्ति नवल पिछले महीने से रोहतांग में थीं।
68 वर्षीय दीप्ति नवल समानांतर सिनेमा के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1978 में रिलीज हुई फिल्म जुनून से की। इसके बाद उन्होंने एक बार फिर, कमला, चश्मे बद्दूर, रंग बिरंगी सहित अनेक फिल्मों में काम किया।