Birthday Special: मुंबई की बसों में लिपस्टिक और नेल पॉलिश बेचा करते थे अरशद वारसी, ऐसा रहा सेल्समैन से “बॉलीवुड के सर्किट” का सफर!

बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी का जन्म 19 अप्रैल, 1968 को हुआ था. आज वह अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. अरशद ने गोलमॉल, धमाल, मुन्ना भाई, जॉली एलएलबी जैसी फिल्मों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग ही पहचान बनाई है. लेकिन जिस मुकाम पर वो आज खड़े दिखते हैं, वहां तक पहुंचने का रास्ता बिल्कुल भी आसान नहीं था.

आपको बता दें कि अरशद वारसी जब 14 साल के थे तब उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया था. उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. ऐसलिए उन्हे पढ़ाई छोड़नी पड़ी उनका बचपन काफी परेशनियो में गुजरा उन्होनें मुंबई की बसों में लिपस्टिक और नेल पॉलिश भी बेचीं है.

जब वो 18 वर्ष के हुए उन्होंने सेल्समैन की जॉब पकड़ ली. जिस उम्र में बच्चे कॉलेज जाते हैं, अरशद ने नौकरी करनी भी शुरू कर दी थी. ये वो दौर था जब अरशद का बॉलीवुड से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं था. उसी दौरान उन्हें डांसिंग का चस्का लगा गया और उन्होंने अकबर सामी की डांस एकाडमी ज्वाइन कर ली. उसके बाद अरशद ने अपनी डांसिग पर काफी मेहनत की. इसके चलते उन्होंने साल 1987 की दो बॉलीवुड फिल्मों में गानों को कॉरियोग्राफ किया. अरशद ने 1992 में World Dance Championship में इंडिया का प्रतिनिधित्व भी किया था.

बता दें, अरशद वारसी ने फिल्म तेरे मेरे सपने से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उसके बाद हीरो हिंदुस्तानी, त्रिशक्ति और बेताबी जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि इनमें से कोई भी फिल्म हिट साबित नहीं हुई लेकिन फिर उनकी किस्मत चमकी और उन्हें हलचल, मुन्ना भाई एमबीबीएस, गोलमॉल और धमाल जैसी कॉमेडी फिल्मों में काम करने का मौका मिला. इन फिल्मों के जरिए अरशद ने बतौर कॉमिक एक्टर अपनी पहचान बनाई हालांकि अरशद खुद अपने आप को एक सीरियस एक्टर के तौर पर देखते हैं. वो खुद को कॉमिक एक्टर नहीं मानते।

You may also like...