Bigg Boss 14: Rakhi Sawant की Nikki Tamboli ने बोलती की बंद, बोलीं- ‘तेरे मुंह पर मारूंगी थप्पड़’
नई दिल्ली. रियलिटी शो बिग बॉस के अंदर का माहौल दिन-पे-दिन गर्म होता जा रहा है. इस समय घर में मौजूद प्रतियोगी लगातार एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं. इन लड़ाइयों की वजह से दर्शकों की चांदी हो गई है. बिग बॉस 14 की शुरुआत में दर्शकों ने मनोरंजन को जितना मिस किया था, वो कसर अब पूरी हो गई है। अगर बात अपकमिंग एपिसोड की करें तो इसमें दर्शकों को राखी सावंत और निक्की तम्बोली के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी. मेकर्स के द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार इन दोनों में आज रात जमकर तू-तू,मैं-मैं होगी और बात हाथापायी तक पहुंच जाएगी.
प्रोमो के अनुसार, आज रात निक्की तम्बोली ड्रामेबाज राखी सावंत को कहती दिखेंगी कि वो उनके साथ ठीक से पेश आएं, अगर वो बदतमीजी करेंगी तो मुंह पर तमाचा भी पड़ सकता है. निक्की के अनुसार, ‘बदतमीजी मत करना, मुंह पर ऐसा चांटा मारूंगी ना..’
निक्की तम्बोली के मुंह से ये शब्द सुनकर राखी सावंत कहां चुप रहने वाली थीं. राखी सावंत ने भी निक्की को धमकी देते हुए कहा, ‘तेरे में दम है तो मार के दिखा.’ राखी का जवाब सुनने के बाद निक्की कहती हैं, ‘तुमसे तो ज्यादा ही दम है.’ इस दौरान अर्शी खान और अभिनव शुक्ला, निक्की को रोकने की कोशिश करेंगे लेकिन राखी लगातार कहती रहेंगी कि ‘दम है तो मार, दम है तो मार.’
बता दें कि राखी सावंत की इस समय घर में बहुत कम लोगों से ही बन रही हैं. वो अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलाइक के साथ भी इन दिनों जमकर लड़ रही हैं. अभिनव शुक्ला को तो उन्होंने एक लड़ाई में ठरकी कह डाला, जिसके बाद रुबीना दिलाइक उन पर जमकर बरसीं थीं.