Bigg Boss 13 के एक्स कंटेस्टेंट हिंदुस्तानी भाऊ पर टूटा दुखों का पहाड़, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
बिग बॉस 13 के एक कंटेस्टेंट्स के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया है। हम बात कर रहे हैं यूटयूबर हिंस्दुस्तानी भाऊ उर्फ विकास पाठक की। दरअसल, विकास पाठक की मां का निध’न हो गया है। इस खबर से उनके पूरे परिवार और फैंस सदमें में हैं।
बता दें कि विकास की मां पिछले काफी दिनों से बीमार चल रही थीं, जिसके चलते उनका निध’न हो गया। विकास पाठक ने खुद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपनी मां की खराब तबियत की जानकारी दी थी। विकास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी मां का माथा चूमते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘प्लीज दुआ कीजिए मेरी मां के लिए वो जल्दी ठीक हो जाएं।’
हालांकि विकास पाठक का ये ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड नहीं है, लेकिन इस अकाउंट पर उनके कई सारे वीडियो शेयर किए गए हैं। बता दें कि विकास अपनी मां के बेहद करीब थे जिसके चलते वो इस समय गम में डूबे हुए हैं।
गौरतलब है कि कुछ ही महीनों पहले हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद ये मामला कोर्ट कचहरी तक जा पहुंचा। उनका आरोप है कि एकता ने अपने ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज में भारतीय सेना का अपमान किया तथा उसे गलत ढंग से पेश किया है। इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर भी बवाल मचा और लोगों ने एकता कपूर को भारतीय सेना से माफी मांगने की बात भी कही। इसके बाद एकता ने भी उस सीन के लिए दुख व्यक्त किया और उसे वेब सीरीज से हटवा दिया।