नई दिल्ली. बिग बॉस 10 (Bigg Boss 10) के प्रतिभागी रहे स्वामी ओम जी महाराज का निधन (Swami Om Ji Maharaj Died) हो गया है. वह 63 साल के थे. स्वामी ओम ने बुधवार सुबह लोनी स्थित डीएलएफ कालोनी के अंकुर विहार स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. स्वामी ओम का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगम बोध घाट पर दोपहर 1: 30 बजे किया जाएगा.
2 महीने से बिस्तर पर थे स्वामी ओम महाराज
स्वामी ओम जी महाराज (Swami Om Ji Maharaj) के साथी मुकेश जैन ने वूमेन्सएरा (Womansera) से बात करते हुए कहा कि ‘स्वामी ओम जी महाराज अब हमारे बीच नहीं रहे. स्वामी ओम पहले कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने कोविड-19 (Covid-19) को मात दे दी थी, लेकिन 2 महीने पहले उनके लकवा मार गया था. जिसके बाद से ही स्वामी ओम महाराज बिस्तर पर थे.’
स्वामी ओम ने बिग बॉस शो पर लगाए थे गंभीर आरोप
बता दें कि स्वामी ओम रियलिटी शो बिग बॉस 10 (Bigg Boss Fame Om Ji Maharaj) में हिस्सा ले चुके हैं. इस दौरान वह अपने विवादित बयानों की वजह से खूब सुर्खियों में रहे. स्वामी ओम ने शो से बाहर होने के बाद बिग बॉस शो (Bigg Boss) और उसके होस्ट सलमान खान (Salman Khan) पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. स्वामी ओम ने रियलिटी शो बिग बॉस को स्क्रिप्टिड करार दिया था. साथ ही उन्होंने सलमान खान को पीटने की बात कही थी.
विवादों में रहते थे स्वामी ओम
बिग बॉस 10 से बाहर निकलने के बाद स्वामी ओम जी महाराज कई टीवी चैनलों पर विवादित बयानबाजी करते दिखाई दिए थे. इस दौरान कई जगह उनकी लोगों से तीखी नोकझोंक और मार-पीट तक की नौबत आ गई थी.