BB13: बिग बॉस सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी जल्द करेंगे घर में एंट्री, शहनाज ने गौतम के लिए कही थी ये बात…
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 में नए-नए ट्विट्स एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। मेकर्स शो में तड़का लगाने के लिए नए-नए सरप्राइज दे रहे हैं। अब कंटेस्टेंट्स और दर्शकों के लिए सरप्राइज ये है कि बिग बॉस सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे।
गौतम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को ये जानकारी दी है। गौतम ने फैंस से ये भी कहा है कि अगर वो अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को कोई मैसेज देना चाहते हैं तो वो उन्हें बता सकते हैं। गौतम ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘बिग बॉस के घर में अभी जा रहा हूं, बताइये किसको क्या मैसेज देना है? जल्दी.’
आपको बता दें कि गौतम की एंट्री से घर में कोई खुश हो या ना हो. लेकिन शहनाज गिल काफी खुश होने वाली हैं, क्योंकि शहनाज पहले बता चुकीं है कि वो गौतम की बहुत बड़ी फैन हैं.
गौतम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है कुछ दिनों पहले गौतम में बिग बॉस के घर में हुई लड़ाइयों को लेकर भी ट्वीट करते हुए कहा था ‘यह सीजन नेक्स्ट लेवल पर है, वायलेंस घर के अंदर भी और घर के बाहर भी, क्या हो रहा है देश में। शांति।’
गौतम के शो में आने के बाद गेम में कई नए ट्विस्ट देखने को मिलेगे. सबसे बड़ी देखने वाली बात तो ये होगी कि जैसे की गौतम ट्वीट में लिखा था ‘बिग बॉस के घर में अभी जा रहा हूं, बताइये किसको क्या मैसेज देना है.’ अब गौतम घर में जाने के बाद कंटेस्टेंट्स को फैंस के मैसेज पहुंचाते हैं या नहीं.