‘Banana Milk Shake’ वाला टॉप पहन बुरी तरह ट्रोल हुईं दिशा पटानी, लोग बोले- ‘टाइगर श्रॉफ ने पिया होगा’

कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के कारण आमलोगों की तरह सेलेब्स भी अपने अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं। कोरोना वायरस के डर से फिल्म इंडस्ट्री का पूरा काम रुका हुआ हैं. एेसे में फ़िल्मी सितारें अपने घर खाली बैठे हैं. और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी की बात करे तो वो भी आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं और लगातार अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें शेयर कर लोगो का मनोरंजन कर रही हैं।

दिशा ने हाल ही में अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की हैं. इस तस्वीर में दिशा ने पीले रंग का टॉप और ग्रे कलर शॉर्ट्स पहने हुए हैं. वैसे तो दिशा के लिए इस तरह के कपड़े पहनना बहुत ही समान्य है लेकिन इस बार टॉप पर लिखी एक लाइन ने बवाल खड़ा कर दिया हैं. उनके इस टॉप पर ‘बनाना मिल्क शेक’ लिखा हुआ हैं. बस यही बात कुछ लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होने दिशा को ट्रोल करना शुरु कर दिया और दिशा की इस पोस्ट पर बेहद आपत्तीजनक कमेंट्स करना शुरु कर दिया।

दिशा के टॉप पर लिखी टैग लाइन का लोगो ने बहुत मजाक उड़ाया. कईयों ने तो हद से ज्यादा भद्दे कमेंट्स भी कर डाले. एक यूजर ने दिशा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा ‘टाइगर श्रॉफ ने बड़ा पिया होगा ये बनाना मिल्क शेक‘. दूसरे यूजर कमेंट कर लिखा ‘मैंगो सीजन में बनाना मिल्क शेक?.’ इसके बाद एक यूजर ने लिखा ‘आई लव बनाना मिल्क शेक.’ एक ने लिखा ‘हाँ यार वाकई में बनाना मिल्क शेक हैं.’ इसके बाद एक यूजर ने तो हद ही कर दी उसने कमेंट करते हुए लिखा ‘हमको बनाना मिल्क शेक चाहिए तो चाहिए.’ बस इसी तरह के और भी कई भद्दे कमेंट्स दिशा के इस फोटो पर आए हैं. हालांकि दिशा के कई फैन्स ने तो भद्दे कमेंट्स कारने वालों की जमकर क्लास लगाई और कुछ भद्दे कमेंट्स कारने वालों ने बाद में दिशा से माफी भी मांगी।

आपको बता दें कि दिशा पटानी लंबे समय से टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही हैं। हालांकि अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को दुनिया से छुपाते आए है। लेकिन दोनों साथ में लंच, डिनर और पार्टी में जाते रहते हैं। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि वो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं और अपने रिश्ते पर कभी ज्यादा खुल कर बात नहीं करते है।

You may also like...