बिग बॉस 13 के खत्म होते ही आरती सिंह ने चैनल से मांगा एक और शो, अपने बारे में कही ये बड़ी बात
बिग बॉस सीजन 13 खत्म हो चुका है. लेकिन शो के खत्म होने से पहले कंटेस्टंट्स ने काफी सारी चीजे सीख ली है. तभी तो फिनाले से पहले ही सिद्धार्थ शुक्ला घर को खाना बनाना भी गया. वहीं, अगर बात करें घर की इंडिपेंडेंट (Independent) कही जाने वाली कंटेस्टंट आरती सिंह की तो उनकी जिंदगी में भी काफी कुछ बदला है. इस बात का खुलासा खुद आरती सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान किया.
आरती सिंह के बिग बॉस 13 में अपने सफर के बारे में बात करते हुए कहा- ‘बिग बॉस 13 के घर में कोई भी मुझको प्यार करने वाला नहीं था. तभी तो मैं बाहर आते ही अपनी मां के गले लगी और उनके प्यार में समय बिता रही हूं. वहीं, मेरा परिवार भी मेरा पूरा ख्याल रख रहा है.
अपने गेम के बार में बताते हुए आरती सिंह ने कहा कि- ‘मैंने बड़े ही सब्र के साथ इस गेम को खेला है. शुरूआत में मैं अपने गुस्से पर काबू नही कर पाती थी लेकिन फिनाले आने तक सब बदल गया. मैंने फैंस और मेकर्स के फैसले को सही कर दिखाया है. सलमान खान को भी मेरा बर्तावा पसंद था. यही वजह है कि, शो से मेरी उम्मीदें बढ़ती चली गई. अब तो मैं चैनल से अपने लिए एक नया शो मांगना चाहती हूं.
वहीं, अपने सबसे अच्छे दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात करते हुए आरती ने कहा, ‘हर किसी को बिग बॉस में एक सहारे की जरूरत थी. मैंने उसकी यानी सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती के लिए सब कुछ किया और ऐसा रही रवैया सिद्धार्थ का भी था. हम दोनों एक दूसरे पर भरोसा करते थे. एक समय मैंने उसको (सिद्धार्थ शुक्ला) सपोर्ट नहीं किया उसके बाद भी वो मेरे साथ था.
सिद्धार्थ शुक्ला के गुस्से पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, उसके गुस्से के बारे में मुझको नहीं पता था. मैंने उसका ये रूप पहले कभी नहीं देखा था. उसके बाद भी उसने घर में खुद को बहुत संभाला है. वहीं फिक्स विनर के आरोपों पर आरती सिंह ने कहा- ऐसा हो ही नहीं सकता. चैनल किसी को जीता ने के लिए ऐसा क्यों करेगा. लेकिन ये तो मानना पड़ेगा कि, आरती सिंह के इन बयानों से साफ हो गया है कि घर में रहते हुए उन्होंने बहुत कुछ देख लिया है और सीख लिया है. तभी तो वो कहते हुए दिखीं कि- यहां पर तो बहुत पहाड़ तोड़ लिए हैं.