अरबाज खान ने मलाइका को लेकर लिया ये बड़ा फैसला, बदला लेने के लिए करेंगे ऐसा काम

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के रिश्ते से आप अच्छे से वाकिफ होंगे। मलाइका के साथ 19 साल बिताने के बाद अरबाज ने मई 2017 में उनसे तलाक ले लिया। जब इन्होंने अपने रिश्ता खत्म करने की बात को जगजाहिर किया तब सभी दंग रह गये। हालांकि, अब इनकी जिंदगी से दुखों के बादल छंट गए हैं और अब इनकी जिंदगी में नया बदलाव होगा। जहां एक तरफ मलाइका और अर्जुन कपूर की शादी के चर्चें हर तरफ हो रहे है वहीं दूसरी तरफ अरबाज ने भी अपनी दूसरी शादी का जिक्र कर दिया है।

हाल ही में, अरबाज एक इवेंट में गए थे। जहां उनसे शादी के बारे में एक सवाल पूछा गया। अरबाज खान ने बताया, ‘शादी एक ऐसी संस्था है, जो हमारे देश में सालों से चलती आ रही है। कई बार कुछ शादियां नहीं चल पाती हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यह संस्था खराब है। मैं नौजवानों को शादी करने की सलाह जरूर दूंगा।’ ‘मेरा रिश्ता जिस तरह से खत्म हुआ, मुझे उससे कोई शिकायत नहीं है। हमारी जिंदगी में सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक ही चीजें बिगड़ गईं। हालांकि अब मेरी जिंदगी ठीक रास्ते पर है और ऐसा हो सकता है कि मैं दोबारा घर बसा लूं। मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो यह कहता घूमे एक बार मेरी शादी नहीं चली तो दोबारा करने का क्या फायदा ? ऐसा हो सकता है कि मैं दोबारा शादी कर लूं। हालांकि ऐसा तभी होगा जब सही समय और सही इंसान मेरी जिंदगी में आएगा।’

बता दें कि, अरबाज खान का नाम इन दिनों विदेशी एक्ट्रेस और मॉडल जॉर्जिया के साथ जुड़ रहा है। अरबाज जॉर्जिया के साथ काफी समय से स्पॉट हो रहे हैं। कुछ समय पहले अरबाज खान ने खुद ही यह बताया था कि वो जॉर्जिया के साथ रिश्ते में हैं और जिंदगी को नई दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। अरबाज खान का ताजा बयान कहीं इसी ओर तो इशारा नहीं कर रहा है कि वो जॉर्जिया से शादी करने की सोच रहे हैं ?

You may also like...