सैफ से पहले Sunny Deol के प्यार में पागल थीं अमृता सिंह, इस वजह से टूटा था रिश्ता

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रहीं अमृता सिंह 9 फरवरी यानी आज अपना जन्मदिन मनाती हैं. सैफ अली खान की पूर्व पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह ने 62 साल की जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आए, लेकिन सैफ अली खान संग शादी और सनी देओल के साथ अफेयर खूब चर्चाओं में रहा. सैफ से शादी से पहले अमृता किसकी दीवानी थीं चलिए आपको बताते हैं.

दरअसल सैफ और अमृता की शादी साल 1991 में हुई थी. इससे पहले अमृता, सनी देओल के प्यार में थीं. सनी से उनकी मुलाकात 1983 में आई फिल्म ‘बेताब’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. इस दौरान उनके अफेयर की बातें सामने आने लगीं, लेकिन सनी पहले से ही शादीशुदा थे. यह बात राज रखी गई थी क्योंकि उनके पिता धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि फिल्म रिलीज होने से पहले यह सामने आए.

यह बात मीडिया की नजर से न छुप सकी और सनी की शादी की खबर तेजी से फैलने लगी. इसके बावजूद सनी ने शादी की बात को मानने से इनकार कर दिया. क्योंकि सनी के बॉलीवुड करियर और रोमांटिक इमेज पर बुरा असर पड़ सकता था. इसलिए इस बात को दबाकर रखा गया था.

वहीं सनी की पत्नी पूजा से उनकी शादी एक बिजनेस डील के तहत हुई थी. पूजा उस समय लंदन में रह रही थीं. मीडिया में खबर फैलने के डर से सनी चोरी-छिपे उनसे मिलने लंदन जाया करते थे. सनी की मां प्रकाश कौर इस रिश्ते के खिलाफ थीं क्योंकि वे जानती थीं उनका बेटा शादीशुदा है. दूसरी तरफ अमृता की मां रुख्साना सुल्ताना को पहले से ही यह रिश्ता मंजूर नहीं था.

एक दिन जब अमृता को सनी देओल की सच्चाई पता चली तो उन्हें आघात पहुंचा. उसी वक्त अमृता ने सनी को छोड़ दिया. इसके बाद उनकी जिंदगी में और भी लोग आए. कुछ दिन उनका नाम क्रिकेटर रवि शास्त्री से भी जोड़ा गया जो अब भारतीय क्रिकेट टीम के कोच हैं.

इसके बाद अमृता की लाइफ में एक ऐसी एंट्री हुई जिसने उनकी जिंदगी ही बदल दी. जब सैफ अली खान उनके जीवन में आए तो शायद ही अमृता को पता होगा कि वे फैसला कर दो दिन में उनसे शादी कर लेंगे. हालांकि अमृता सैफ को पहले से जानती थीं. पहली बार उन दोनों की मुलाकात ‘ये दिल्लगी’ के सेट पर हुई थी. दोनों एक फोटोशूट के सिलसिले में पहुंचे थे लेकिन तब सनी अमृता के साथ थे.

काफी साल पहले सिमी ग्रेवाल के चैट शो में अमृता ने अपनी लव स्टोरी को लेकर कई खुलासे किए थे. बताया था कि कैसे वह सनी के लिए सैफ को इग्नोर किया करती थीं लेकिन बाद में सैफ से उनकी मुलाकात होने लगी और नजदीकियां बढ़ने लगीं. फिर एक दिन सैफ ने उन्हें रात के खाने का न्यौता दिया.

चैट शो में सैफ ने भी अपनी तरफ से कई खुलासे किए. उन्होंने बताया था कि जब वह अमृता के घर गए तो वह अपना मेकअप हटा रही थीं. बस सैफ उनके चेहरे को देखते रह गए. उनके मुताबिक पहली डेट पर ही वह अमृता को किस कर बैठे थे. उन्होंने यह भी बताया कि वह उनके घर 2 दिनों तक रूके लेकिन इससे आगे कुछ भी नहीं हुआ. वह अलग कमरे में रहते थे.

शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि सैफ-अमृता ने सिर्फ 3 महीने की डेटिंग के बाद शादी का फैसला कर लिया था, जो अब पति पत्नी नहीं हैं. डेट के बाद 1991 में इन्होंने बिना किसी को बताए सीक्रेट शादी कर ली थी. इस बार परिवार को बीच में आने का मौका ही नहीं दिया. इन्हें डर था कि घरवाले ये रिश्ता होने नहीं देंगे क्योंकि अमृता सिंह सैफ अली खान से उम्र में 12 साल बड़ी थीं. इनके मुताबिक इन्होंने जल्द ही महसूस कर लिया था कि अब जिंदगी भर साथ रहना है.

लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. बदकिस्मती से 2004 में इनका तलाक हो गया. कई संघर्ष को पारकर पति पत्नी बना यह जोड़ा अब अलग रहता है. अमृता के सैफ से दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम खान हैं. वहीं सैफ अली खान ने 16 अक्टूबर 2012 को करीना कपूर से दूसरी शादी कर ली. करीना से उनका एक बेटा तैमूर अली खान है, जबकि करीना कपूर जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं।

 

You may also like...