जिम में जमकर पसीना बहा रही रिया चक्रवर्ती, फोटोग्राफर ने पूछा हाल तो दिया ये जवाब
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को शुक्रवार यानी 5 फरवरी को उनके जिम के बाहर स्पॉट किया गया. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद विवादों में फंसी एक्ट्रेस आखिरकार फिर से सार्वजनिक रूप से दिखाई देने लगी हैं. इस दौरान रिया को देखकर फोटोग्राफर उन्हें कैमरे में कैद करने की होड़ में लग गए. यही नहीं उन्होंने रिया से उनका हाल चाल भी पूछा. इस पर एक्ट्रेस का जवाब अब चर्चा में हैं.
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रिया जिम से बाहर आती नजर आ रही हैं. उन्हें देख फोटोग्राफर उनसे बात करने की कोशिश करने लगे. फोटोग्राफर उनसे कह रहे हैं…’हैलो रिया मैम… कैसी हैं आप ?’ इस पर रिया ने बड़े ही आराम से जवाब दिया, ‘अब ठीक हो रही हूं…’ और रिया चक्रवर्ती अपनी कार में बैठ गईं.
इससे पहले रिया चक्रवर्ती मुंबई की सड़कों पर घूमती नजर आईं. रिया कहीं ज्यादा दूर नहीं बस अपने घर के नजदीक फूलों की दुकान तक पहुंची थीं लेकिन फोटोग्राफर्स को देखकर वहां से चली गईं.
बता दें कि फिलहाल रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया से दूरी बनाई हुई है. रिया को कुछ समय पहले ही जमानत मिली थी. तब से लेकर अभी तक वो कई बार अलग-अलग लोकेशन में दिख चुकी हैं. हालांकि मीडिया के कैमरे देखते ही उन्होंने नजरें बचाने की कोशिश की और फौरन निकल गईं.