बॉलीवुड के बाद प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. साल 2017 में प्रियंका चोपड़ा अपनी उस तस्वीर को लेकर सबसे ज्यादा आलोचना का शिकार हुई थीं जिसमें वो प्रधानमंत्री मोदी के सामने मिनी ड्रेस पहने नजर आईं थीं. प्रियंका चोपड़ा ने अब अपनी किताब ‘अनफिनिश्ड’ में इस घटना पर अपना पक्ष रखा है.

प्रियंका ने अपनी किताब के जरिए फैंस को बताया कि, ‘प्रधानमंत्री मोदी और मैं उस वक्त एक ही होटल में ठहरे हुए थे. मैंने उनके ऑफिस में बात करके उनसे मिलने की गुजारिश की थी’. प्रियंका ने आगे लिखा कि वह उस वक्त अपनी अमेरिकी प्रचारक और भाई के साथ पीएम मोदी से मिली थीं और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

प्रियंका ने कहा कि, ‘उन्होंने वो ड्रेस इसलिए भी पहनी थी क्योंकि उन दिनों वो फिल्म ‘बेवॉच’ का प्रमोशन कर रही थीं. उस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर लिखा था ,’उसी समय बर्लिन में रहना जिस वक्त पीएम मोदी वहां मौजूद हों वाकई में ये बहुत प्यारा इत्तेफाक है. पीएम नरेंद्र मोदी सर मैं आपका धन्यवाद करती हूं कि आपने इतनी व्यस्तता के बीच मुझसे मिलने के लिए वक्त निकाला’.

 

बता दें कि साल 2017 में फिल्म ‘बेवॉच’ के प्रमोशन के दौरान प्रियंका बर्लिन में मौजूद थीं और उनकी पीएम मोदी से मुलाकात हुई थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर साझा की थी उसमें वो पीएम मोदी के सामने मिडी ड्रेस में बैठी नजर आ रही थीं. इस तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगने लगे थे. कई यूजर्स का कहना था कि प्रियंका देश के प्रधानमंत्री से मिल रही हैं तो उन्हें ऐसे कपड़े पहनकर सामने नहीं आना चाहिए था.

Categories: Bollywood