कविता कौशिक को इस शख्स ने भेजी प्राइवेट पा’र्ट्स की तस्वीरें, एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत कराई दर्ज
टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक अपनी एक्टिंग और बेबाकी की वजह से जानी जाती हैं। वह हर मुद्दे पर अपनी राय बिना किसी ट्रोलिंग के डर से सोशल मीडिया पर रखती हैं। हाल ही के दिनों में कविता कौशिक ‘बिग बॉस 14’ में अपनी एंट्री को लेकर सुर्खियों में थीं। मंगलवार को उन्होंने ट्विटर पर एक शख्स के बारे में फैंस को बताया जो उन्हें लगातार अपनी अश्ली’ल तस्वीरें भेज रहा था।
कविता ने ट्वीट कर कहा- शंकर नाम का एक शख्स उन्हें अपने प्राइवे’ट पार्ट की तस्वीरें लगातार भेज रहा है। टीवी शो ‘FIR’ में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ने इसकी शिकायत मुंबई पुलिस से की है। कविता ने ट्विटर पर शंकर के इंस्टाग्राम अकाउंट का स्क्रीनशॉट भी साझा करते हुए लिखा, ‘शंकर नाम का ये शख्स इस पवित्र समय में भी सेलेब्स को अपने प्राइवे’ट पार्ट की तस्वीरें भेज रहा है। सोचिए थोड़े कमजोर वर्ग से आने वालीं लड़कियों के लिए कितना बड़ा खतरा बन सकता है। सारा जोर औरतों पर ही चलता है क्या?’
साथ ही कविता कौशिक ने मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र साइबर पुलिस, राष्ट्रीय महिला आयोग और आदित्य ठाकरे को टैग करते हुए लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि इस शख्स को गिरफ्तार करना मुश्किल नहीं होगा।’ यह दूसरी बार है जब कविता ने पुलिस में ऐसी शिकायत की है। अब देखना है कि मुबंई पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है।