kangana Ranaut ने Rihanna की ‘अश्ली’ल तस्वीरें’ की पोस्ट, सिंगर ने Farmer Protest का किया था समर्थन
नई दिल्ली. देश में किसान आंदोलन (Farmer Protest) जोरों पर चल रहा है. अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना (Pop Singer Rihanna) ने भी किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था। पॉप सिंगर रिहाना के ट्वीट करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सिंगर को करारा जवाब दिया था। अब कंगना ने एक बार फिर रिहाना पर निशाना साधा है.
कंगना ने शेयर की अपनी और रिहाना की तस्वीर
कंगना रनौत ने रिहाना और अपनी तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया है. कंगना ने कैप्शन में लिखा, ‘संघी नारी सबपे भारी बनाम लिब्रु रोल मॉडल्स। सभी भारतीय एकजुट हो जाओ और अपनी ताकत दिखाओ.’
रिहाना की न्यू’ड तस्वीर शेयर कर की खिचाई
इसके अलावा कंगना रनौत ने रिहाना की एक और तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘राइट विंग रोल मॉडल बनाम लेफ्ट विंग रोल मॉडल’. कंगना ने रिहाना की तस्वीर के साथ अपनी फोटो लगाई है, जिसमें एक्ट्रेस साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं.
सिंगर रिहाना ने किसानों के समर्थन में किया था ट्वीट
बता दें कि पिछले दिनों सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन से जुड़ी एक रिपोर्ट शेयर करते हुए ट्वीट किया था। इस रिपोर्ट में किसानों के पुलिस के साथ टकराव के चलते इंटरनेट सेवा बंद होने का जिक्र था। इस रिपोर्ट के साथ रिहाना ने लिखा था, ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’ जिसके बाद कंगना ने सिंगर पर पलटवार करते हुए लिखा था, ‘कोई भी बात इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं, आतंकवादी हैं। जो भारत को बांटना चाहते हैं ताकि चीन हमारे देश पर कब्जा कर ले और यूएसए जैसी चाइनीज कॉलोनी बना दे। शांति से बैठो बेवकूफ। हम तुम्हारे जैसे मूर्ख नहीं है जो अपने देश को बेच दें।’