सुशांत सिंह राज’पूत की मौ’त के मामले में लगातार आवाज उठाने वाले शेखर सुमन फेक न्यूज के शिकार हो गए हैं. एक न्यूज चैनल ने उनके बेटे अध्ययन सुमन की आत्मह’त्या की फर्जी खबर चला दी, इसके बाद अभिनेता चिंतित हो गए और अपने बेटे से संपर्क करने की कोशिश करने लगे. हालांकि, अध्ययन बिल्कुल सुरक्षित हैं और दिल्ली में हैं.
शेखर सुमन ने उस न्यूज चैनल के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात भी कही है. एक वीडियो क्लिपिंग शेयर करते हुए शेखर ने लिखा- हमने वो खबर देखी, जिसने हम सभी को तबाह कर दिया. इस न्यूज में दावा किया गया कि मेरे बेटे अध्ययन सुमन ने आत्मह’त्या कर ली है. इस न्यूज को देखने के तुरंत बाद ही हमने अध्ययन को संपर्क किया.
Yesterday @ZeeNews acted unpardonably irresponsible and sent out a piece of news that devastated me,my wife and my family members .My wife was inconsolable as they announced that Adhyayan Suman has committed suicide.Adhyayan was in Delhi. pic.twitter.com/1OwLgseir7
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) February 21, 2021
उन्होंने लिखा- ”मेरा बेटा दिल्ली में था और उसका नंबर भी नहीं लग रहा था. इस कारण हम सभी उस एक पल में कई हजार बार मरे. इस चौंकाने वाली खबर के कारण हम सभी पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. मैं चैनल से माफी मांगने की डिमांड करता हूं.
शेखर ने अगली पोस्ट में लिखा, “मैं प्रकाश जावड़ेकर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और NCP अनिल देशमुख से निवेदन करता हूं कि इस तरह के गैरजिम्मेदार और निंदनीय कृत्य के लिए चैनल के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें. उन्होंने एक ऐसी न्यूज चलाई जिसने मुझे, मेरी पत्नी और मेरे परिवार के सभी सदस्यों को तबाह कर दिया. इस न्यूज को देखने के बाद मेरी पत्नी सदमे में आ गई थी. इस तरह के निंदनीय कृत्य के लिए मैं चैनल के खिलाफ लीगल एक्शन ले रहा हूं.”