पति जय भानुशाली के जन्मदिन को माही ने बनाया यादगार, शेयर की बेटी की फर्स्ट फोटो!

एक्टर जय भानुशाली आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनकी पत्नी माही विज भी इसे स्पेशल बनाने में लगी हुई हैं. माही ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर जय के बर्थडे यादगार बना दिया है.

माही ने सोशल मीडिया पर जो फोटो शेयर की है वो उनकी बेटी तारा की है. फोटो शेयर करते हुए माही ने लिखा- हैप्पी बर्थडे जय भानुशाली. मैंने इस साल आपका बर्थडे और भी स्पेशल बनाने का सोचा. हम आपसे प्यार करते हैं. तारा और मम्मा की तरफ से आपको बर्थडे की शुभकामनाए. 2020 आपके लिए बेस्ट हो. हैप्पी बर्थडे.

https://www.instagram.com/p/B6fARg9h5Xf/?utm_source=ig_web_copy_link

आपको कि बता दें कि जय और माही की शादी 2011 में हुई थी. और माही ने 21 अगस्त 2019 को अपनी बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम माही ने तारा रखा है. लेकिन जय और माही पहले से ही दो बच्चों के पैरेंट्स हैं.

दरसल बात ये है की जय और माही ने एक बेटा और बेटी को गोद लिया हुआ है. ये दोनों बच्चे अपने सगे माता-पिता के साथ रहते हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई और बाकी जरुरतों का खर्चा जय और माही उठाते हैं.

You may also like...