BB13: सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की केमिस्ट्री को देख डॉली बिंद्रा ने किया ये कमेंट…
टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ का ये हफ्ता एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा है. शो में हमेशा एक दूसरे के साथ लड़ते -झगड़ते नज़र आने वाले सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के लव मेकिंग सीन ने खलबली मचा दी है.
दरसल बात ये है कि बीते दिनों बिग बॉस ने रश्मि- सिद्धार्थ और माहिरा- विशाल को एक टास्क दिया था, जिसमें दोनों कपल्स को अपना अपना रोमांटिक सीन रीक्रिएट करना था. माहिरा और विशाल का रोमांटिक सीन फैंस को ज्यादा पसंद नहीं आया लेकिन सिद्धार्थ और रश्मि का रोमांस देखकर बिग बॉस के फैंस के साथ- साथ सेलेब्स भी उनकी केमिस्ट्री के कायल हो गए.
सिद्धार्थ और रश्मि की केमिस्ट्री को देख एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा ने ने ट्वीट कर लिखा- माहिरा शर्मा और विशाल आदित्य सिंह की सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की केमिस्ट्री से कोई तुलना ही नहीं है. ये साफ है कि विशाल की माहिरा के साथ केमिस्ट्री कम थी, क्योंकि दोनों ने साथ कम काम किया है.
आपको बता दें कि सिद्धार्थ और रश्मि ने शो ‘दिल से दिल तक’ का रोमांटिक सीन रीक्रिएट किया था जिसमें सिद्धार्थ और रश्मि ने पति पत्नी का किरदारा निभाया था. शो में दोनों की केमिस्ट्री के फैंस कायल थे. बिग बॉस के घर में दोनों कंटेस्टेंट्स को रोमांस करता देख फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की थी.