संघर्ष के दिन Kangana Ranaut को आए याद, बोलीं- दुश्मनों का सफाया कर जीता नेशनल अवॉर्ड’
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं. कई बार तो उनको उनके बयानों की वजह से ट्रोल किया जाता है. अब एक बार फिर कंगना का एक बयान सामने आ गया है, जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही है. इस ट्वीट में उन्होंने अपने स्ट्रगल की कहानी बयां की है. अब लोग उस ट्वीट पर भी कंगना का मजाक उड़ा रहे हैं.
कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैंने 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया. मेरे पिता ने मेरे स्ट्रगल में साथ देने से इनकार कर दिया. मैं खुद पर निर्भर थी. मुझे 16 साल की उम्र में अंडरवर्ल्ड माफिया ने पकड़ लिया. 21 साल की उम्र में मैंने अपनी जिंदगी के सभी विलंस का सफाया कर दिया. मैं नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी थी. एक सफल एक्ट्रेस और मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके में अपने पहले घर की मालकिन भी बन चुकी थी.’
कंगना रनौत के इस ट्वीट पर लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा, ‘आपमें कुछ तो कमी रही होगी वरना कोई भी बाप अपने बच्चों से मुंह नहीं मोड़ता है.’
कंगना वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘थलाइवी’ रिलीज के लिए तैयार है. इसके अलावा वह अभी फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें वह एक सीक्रेट सर्विस एजेंट के किरदार में दिखेंगी. इसके अलावा कंगना की फिल्म ‘तेजस’ और ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स’ में नजर आने वाली हैं. कंगना (Kangana Ranaut) की आने वाली फिल्म ‘धाकड़’ में अर्जुन रामपाल निगेटिव रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म इस साल 1 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस फिल्म के अलावा कंगना ‘तेजस’ में भी काम कर रही है.