Bigg Boss 14 में फूट-फूटकर रोई Rakhi Sawant, पति रितेश से जुड़े कई चौंकाने वाले किए खुलासे

नई दिल्ली. राखी सावंत (Rakhi Sawant) को ‘ड्रामा क्वीन’ के नाम से भी जाना जाता है. इन दिनों राखी सावंत टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में नजर आ रहीं हैं. राखी अपने बेबाक अंदाज की वजह से रियलिटी शो में काफी सुर्खियां बटौर रही हैं. इस शो में राखी ने अभी तक अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े बहुत से राज खोले हैं लेकिन इस बार राखी ने अपनी लाइफ से जुड़ा बेहद ही बड़ा खुलासा किया है.

मेरा पति पहले से ही एक बच्चे का है पिता- राखी सावंत

रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss 14) में राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने देवोलिना भट्टाचार्य और राहुल वैध से कहा कि ‘मेरा पति रितेश पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है.’ राखी ने राहुल से आगे कहा कि ‘मुझे शादी के बाद रितेश की सच्चाई पता चली. इसी टेंशन से मेरी मां भी बीमार हो गई हैं.’ राखी ने रोते हुए कहा कि ‘जब मैंने रितेश से इस बारे में बात की तो उसने कहा कि उसकी लीगल वाइफ नहीं हूं.’

जिंदगी में कभी आगे नहीं बढ़ पाऊंगी- राखी सावंत

राखी को रोता देख देवोलिना कहती है कि वह आखिर क्यों जिंदगी में आगे नहीं बढ़ जाती हैं? रितेश से शादी के रिश्ते को खत्म क्यों नहीं कर देती हैं? इसके जवाब में राखी कहती हैं कि ‘वह एक लाइफ, एक शादी और एक पति में विश्वास रखती हैं इसलिए न तो इस रिश्ते को तोड़ सकती हैं और न ही जिंदगी में आगे बढ़ पाएंगी.’

मुझे बच्चों के बाप का नाम चाहिए- राखी सावंत

राखी के आंसू यहीं ही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि मुझे बच्चे चाहिए और इसके लिए मैंने एग फ्रीज किए हुए हैं. वह रितेश से बच्चों के बारे में बात करना चाहती हैं क्योंकि उनको अपने बच्चों के लिए बाप का नाम चाहिए. इतना कहते ही रोखी फूट-फूटकर रोने लगती हैं. जिसके बाद राहुल राखी को चुप कराते हैं.

You may also like...