48 साल की उम्र में ‘मां’ बनीं मंदिरा बेदी, बच्चे की तस्वीर की शेयर
एक्ट्रेस मंदिरा के घर में बच्चे की किलकारियां गूंजीं हैं। 48 साल की एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनी हैं। मंदिरा बेदी और उनके पति राज कौशल ने एक बच्ची को गोद लिया है। जिसका नाम तारा बेहद कौशल रखा है।
एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ खुशी को शेयर किया है। मंदिरा ने इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटो शेयर की है। फोटो में उनके पति राज, बेटा वीर और बेटी तारा नजर आ रही हैं। मंदिरा ने बताया कि तारा उनके परिवार का हिस्सा 28 जुलाई 2020 को बनी थीं।
मंदिरा ने पोस्ट में लिखा- तारा हम सभी के लिए दुआ बनकर आई है। हमारी नन्ही बेटी तारा। वीर ने अपनी बहन का घर में खुले दिल और प्यार के साथ स्वागत किया। मुझे बेहद खुशी है कि तारा 28 जुलाई 2020 को इस फैमिली का हिस्सा बनीं।
वहीं, मंदिरा बेदी के पति राज कौशल ने अपनी पोस्ट में लिखा- दशहरा के फेस्टिव मौके पर हम अपने घर की नई सदस्य तारा बेदी कौशल को इंट्रोड्यूस कराना चाहते हैं। आखिरकार अब हमारा परिवार पूरा हो गया है। हम दो हमारे दो।
मंदिरा ने जब से घर में नये मेहमान के आने की खबर दी है, जब से उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
आपको बता दें कि मंदिरा बेदी के पति राज कौशल डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। दोनों फरवरी 1999 में शादी के बंधन में बंधे थे। मंदिरा के पहले बेटे का नाम वीर है।
बता दें कि मंदिरा बेदी को बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के लिए जाना जाता है। मंदिरा कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आ चुकीं हैं। मंदिरा फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। वे सीरियल शांति, क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे शोज में भी काम कर चुकी हैं।