Exclusive Report: रिया चक्रवर्ती की ITR डिटेल्स आई सामने, कंपनी में शेयर से लेकर FD तक का हुआ खुलासा!
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज दूसरी बार पूछताछ की है इससे पहले शुक्रवार और फिर आज सोमवार को रिया, उनके भाई, पिता और मैनेजर से पूछताछ की गई है. एक तरफ जब ईडी रिया की सारे ट्रांजैक्शन पर नज़र गड़ाए हुए है इसी बीच खबर आ रही है कि रिया चक्रवर्ती की इनकम टैक्स रिटर्न्स की डिटेल इंडिया टुडे को मिल गई है.
इंडिया टुडे को मिली रिया चक्रवर्ती की इनकम टैक्स रिटर्न्स की डिटेल के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2017-18 में रिया की कमाई करीब 18 लाख थी. 2018-19 में भी रिया ने ITR में 18 लाख रुपये की कमाई दिखाई है. लेकिन 2018 से 2019 के बीच में रिया के फिक्स एसेट 96,281 से बढ़कर 9,05,597 तक पहुंच गए. इतना ही नहीं रिया कुछ कंपनियों में शेयर होल्डर भी हैं. एक्ट्रेस का शेयर होल्डर फंड 2017-18 में 34 लाख से 2018-19 में 42 लाख तक पहुंचा, इसके अलावा HDFC बैंक, ICICI बैंक में एफडी की भी है अब ईडी इसी सोर्स ऑफ इनकम की जांच कर रही है, रिया ने कई जगह इन्वेस्ट किया है. जो कि उनकी कमाई से अधिक दिखा रहा है.
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की ओर से आरोप लगाया गया था कि सुशांत के बैंक अकाउंट में से 15 करोड़ रुपये निकले हैं. इसके अलावा भी कई और पैसों के लेनदेन की बात कही गई थी. इसी के बाद से ही ईडी इस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) रिया चक्रवर्ती के अलावा उनके परिवार के सदस्यों और मैनेजर से बात कर रहा है. हालांकि, शुक्रवार को पूछताछ में रिया ने सुशांत के खाते से पैसे निकालने की बात से इनकार किया था. ईडी ने रिया से करीब आठ घंटे और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती से करीब 12 घंटे तक पूछताछ की थी. उसके बाद आज फिर (ED) ने रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया है.