प्रियंका चोपड़ा ने कहा- ‘पति निक जोनस में देखती हूं पिता की छवि.’

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपने रिश्ते को लेकर अकसर सुर्खियों में रहते हैं. प्रियंका और निक दुनिया के सबसे चर्चित और हसीन कपल्स में माने जाते हैं. इसके साथ ही दोनों एक दूसरे के साथ और एक दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर कई सारे पोस्ट भी करते हैं. दोनों का प्यार तब भी नजर आते है जब दोनों एक दूसरे के साथ नहीं होते और सोशल मीडिया पर एक दूसरे के पोस्ट पर कमेंट्स करते हैं.

इस बीच देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर अपनी लव लाइफ जर्नी के बारे में बताया है. उन्होंने डिजाइनर डिएने वोन के अपकमिंग पॉडकास्ट में अपनी लव लाइफ पर चर्चा की है. प्रियंका ने बताया कि, उसने ट्विटर पर मुझे डीएम मैसेज किया था. एक मेरे को-स्टार जिसने उसके साथ भी काम किया था उसने कहा कि हमें मिलना चाहिए. पहले डेट पर जाने में हमें तीन साल लगे और फिर एक महीने बाद हमने इंगेजमेंट कर ली.

इसके साथ ही पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा ने ये भी बताया कि उन्हें अपने पति यानी निक जोनस में अपने पिता की छवि दिखती है. प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि निक अपने आपको बहुत मजबूत पात है जब वो मुझे हिम्मत से भरा देखता है. जब रेड कार्पेट पर लेंसमैन मेरी फोटो लेते हैं तो वो मेरे बगल में खड़ा रहेगा. वो मेरी कामयाबी को प्यार करता है.

लोग कहते हैं कि अगर आप अपने पिता से ज्यादा करीब हैं तो अपने पिता की तरह ही लड़के से शादी करती हैं. और निक बहुत ही विचारवान और सहज दिल का है. मुझे हमेशा महसूस होता है कि मैंने अपने पिता के ही दूसरे वर्जन से शादी कर ली हो. तो वहीं, वेस्ट में अपनी जिंदगी को लेकर प्रियंका का कहना है कि बहुत कुछ ऐसा है जो मैं यूएस में कर सकती हूं.

मुझे नहीं लगता है कि अमेरिका ने मुझे अभी वो सब करते हुए देखा है जो मैंने इंडिया में किया है. और मैं ऐसा करने के लिए मरी जा रही हूं. मैं शो प्रोड्यूस कर रही हूं, यूनिवर्सल के साथ मूवी कर रही हूं, अमेजॉन के लिए एक रियलिटी शो कर रही हूं जिसे मैं और निक जोनस प्रोड्यूस कर रहे हैं.

प्रियंका और निक की केमस्ट्री की अगर बात करें तो दोनों की केमस्ट्री देखते ही बनती है. अभी हाल ही में प्रियंका पति निक के साथ इंडिया आई थी होली मनाने. तब दोनों की काफी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. फैंस ने इन तस्वीरों और वीडियो को काफी पसंद भी किया था.

You may also like...