हिमांश कोहली के बयान पर भड़की नेहा कक्कड़, कहा- “अगर मैंने अपना मूंह खोला तो…”

हिमांश कोहली के बयान पर भड़की नेहा कक्कड़, कहा- “अगर मैंने अपना मूंह खोला तो...”

इन दिनों नेहा कक्कड़ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं । बता दें कि, इंडियन आइडल 11 शो के होस्ट आदित्य नारायण और नेहा कक्कड़ जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे । लेकिन दूसरी तरफ उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड हिमांश कोहली का बड़ा बयान सामने आया है । जिसमें उन्होंने अपने ब्रेकअप का जिम्मेदार नेहा को ठहराया । उनके इस बयान पर नेहा ने सोशल मीडिया के जरिए उन पर निशाना साधा ।

नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में साफ तौर पर हिमांश का तो नाम नहीं लिया लेकिन उनके पोस्ट से ये जाहिर है कि उन्होंने हिमांश को जवाब दिया है। नेहा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- ‘अगर मैंने अपना मुंह खोलना शुरू किया तो मैं तुम्हारी मां, पिता और बहन की करतूत भी सामने रख दूंगी। उन्होंने मेरे साथ क्या किया था, मुझे क्या-क्या बोला था। मेरा नाम इस्तेमाल कर अपने आप को बेचारा बनाने की कोशिश मत करो। मुझसे दूर रहो और मेरे नाम से भी।’

https://www.instagram.com/p/B8slasBnWMB/?utm_source=ig_web_copy_link

दरअसल, हिमांश ने अपने इंटरव्यूह के दौरान नेहा के साथ हुए ब्रेकअप की वजह बताई थी । इस दौरान हिमांश ने कहा कि, नेहा हमारे इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थीं, जिसके कारण हमें ब्रेकअप का फैसला लेना पड़ा । हिमांश ने कहा कि, ‘नेहा और मेरी मुलाकात इसके काफी बाद हुई थी। ‘रांची डायरीज’ फिल्म में नेहा का एक गाना था। शायद इसी दौरान हम मिले थे। हम करीब एक साल तक साथ रहे हैं। मैं उसे लेकर काफी सीरियस था और शादी का भी प्लान था। एक वक्त ऐसा था जब सोशल मीडिया पर हर कोई मुझे ही बुरा भला कर रहा था। अब चीजें थोड़ी स्थिर हुई हैं। नेहा ने जो कुछ भी कहा उसी से लोगों ने अंदाजा लगा लिया और मुझे विलेन की तरह बना दिया गया। नेहा ने टीवी शो में रो दिया और लोगों को यकीन हो गया।’  

इसके आगे हिमांश ने कहा कि, ‘जब सब मुझे गलत ठहराने लगे तो मैं भी रोना चाहता था। बहुत कुछ कहना चाहता था मैं लेकिन मैंने खुद को शांत बना लिया। जिसे मैं इतना प्यार करता था उसके खिलाफ कैसे बोल सकता हूं। इसकी बहुत सी वजहें थीं लेकिन अब इस पर बात नहीं करना चाहता। केवल इतना कहना चाहता हूं कि नेहा इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी। इस तरह हमने ब्रेकअप करने का फैसला कर लिया। ब्रेकअप का फैसला उसका था। इसके बावजूद वही सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखती रहीं।’ बता दें कि, नेहा और हिमांश के ब्रेकअप को लगभग 1 साल हो चुका है ।

You may also like...