Lust Stories के बाद इस वेब सीरिज में नजर आएगी कबीर सिंह की प्रीति

फिल्म कबीर सिंह से फेमस हुई कियारा आडवाणी अब बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस्स में शामिल होगी है. हाल ही में कियारा आडवाणी ने गूड न्यूज फिल्म देकर अपने दर्शकों को बेहद खुश कर दिया. फिल्म गूड न्यूज ने सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया. कबीर सिंह और गूड न्यूज जैसी हिट फिल्में देने के बाद दर्शक कियारा को नए रोल में देखने के लिए बेहद उत्साहित है.

तो आपको बता दें, कि कियारा आडवाणी अपनी कई आने वाली फिल्मों में बिजी हैं. गूड न्यूज में अक्षय कुमार के साथ काम करने के बाद कियारा एक बार फिर लक्ष्मी बॉम्ब में अक्षर कुमार के साथ काम करती नजर आने वाली हैं. इसके अलावा कियारा, कार्तिक आर्यन के साथ भूल भूलैया 2 में भी काम करने वाली है. लेकिन इस सबके बीच जल्द ही अदाकारा हमें एक वेब सीरिज में भी काम करते नजर आने वाली है.

गिल्टी नाम की इस वेब सीरिज को किराया आडवाणी के Mentor करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के तहत ही बनाया गया है. मेकर्स ने अब इस वेब सीरिज का फर्स्ट पोस्टर लुक रिलीज कर दिया है. इस पोस्टर में किराणा आडवाणी बेहद बोल्ड लुक में सबके होश उड़ा रही हैं. इतना ही नहीं 18 फरवरी यानी आज कियारा की गिल्टी वेब सीरिज का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है.

https://www.instagram.com/p/B8qLUROnBB4/?utm_source=ig_web_copy_link

ट्रेलर बेहद धमाकेदार और ट्विस्ट से भरा हुआ है. गिल्टी के ट्रेलर मे किराणा आडवाणी बेहद स्ट्रांग और खुबसूरत दिखाई दे रही है. हालांकि, ये वेब सीरिज कब ऑन एयर होगी इसकी Officially कोई Announcement नहीं हुई है. ये पहली बार नहीं है कि दर्शकों को किराया किसी वेब सीरिज में दिखने वाली है. इससे पहले भी किराणा लस्ट स्टोरिज नाम की वेब सीरिज में विक्की कौशल के साथ Netflix पर नजर आ चुकी हैं.

https://www.instagram.com/tv/B8s3pOKHxy7/?utm_source=ig_web_copy_link

और इसी वेब सीरिज की वजह से किराणा आडवाणी काफी फेमस हुई, बल्कि सिर्फ किराया आडवाणी ही नहीं इस वेब सीरिज से विक्की कौशल भी लोगों के बीच बहुत फेमस हुए. या यू कहिए कि इस वेब सीरिज के बाद किराया आडवाणी और विक्की कौशल की किस्मत चमक गई थी.

You may also like...