करण जौहर की फिल्म के अगले स्टूडेंट बनेंगे आसिम रियाज, किंग खान की बेटी सुहाना के साथ करेंगे स्क्रीन शेयर..

बिग बॉस सीजन 13 भले ही खत्म हो चुका हो लेकिन इस शो के दौरान कंटेस्टंट्स की fan following बहुत बड़ी है, जो फेम कंटेस्टंट्स को मिला है वो शो के खत्म होने के बाद भी साफ नजर आ रहा है. भले ही सिद्धार्थ शुक्ला शो के विनर हों लेकिन इस शो से आसिम रियाज ने सबका दिल जीत लिया है.

ये आसिम रियाज का ही कमाल था कि घर में रहते हुए उन्हें बॉलीवुड से ऑफर भी मिल गया था, लेकिन जो बड़ी खबर अब हमें मिली है उसे सुनकर आसिम रियाज के फैंस बेहद खुश हो जाएंगे. दरअसल, ताजा जानकारी के मुताबिक.. आसिम रियाज जल्द ही आपको करण जौहर के student के रूप में नजर आने वाले हैं. इतना हिंट तो आसिम के फैंस के लिए काफा होगा कि आखिर आसिम उनको अब किस रोल में दिखने वाले हैं.

बताया जा रहा है, कि करण जौहर अपनी फिल्म ‘Student of the year 3’ के लिए आसिम रियाज को साइन करना चाहते हैं. ये तो हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड में नए और यंग चेहरे करण जौहर की launch करते हैं उन्होंने बहुत सारे लोगों को बॉलीवुड में अपनी फिल्म से जगह दी है, वो अलग बात है कि उनमें स्टार किड शामिल रहे. लेकिन अपनी इस फिल्में करण आसिम के साथ शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान को बॉलीवुड में आने का एक मौका देने जा रहे हैं.

जी सहीं सुना अपना, अफवाहों के बाजार में ये खबर काफी गर्म है, कि student of the year 3 में आसिम रियाज और शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. वो अलग बात है कि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

बता दें, कि काफी समय से ये खबरे आ रही हैं कि सुहाना खान जल्द ही फिल्मी Industry में नजर आएंगी. और सुहाना का करण जौहर की फिल्म में दिखना भी कोई shocking नहीं है क्योंकि करण इससे पहले भी कई स्टार किड को अपनी फिल्मों में लॉन्च कर चुके हैं. आलिया भट्ट, वरूण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया और अन्नया पाण्डें जैसे स्टार आपने करण जौहर की फिल्मों मे देखे हैं.

You may also like...