50 की उम्र में भी बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस करना चाहती है दूसरी शादी…. कहा- बच्चों ने बढ़ाया हौसला!
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी जो न सिर्फ अपने बयानों बल्कि अपनी लाइफस्टाइल और अपने स्टेटस की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं. उनकी पोस्ट की गई तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं, तो कभी वे अपने बॉयफ्रेंड मानेक कॉन्ट्रैक्टर की वजह से मीडिया की हेडलाइंस बटोर लेती हैं. पूजा ने सन 1994 में फरहान फर्नीचरवाला से शादी की थी. इसके बाद 2003 में दोनों का तलाक हो गया था. पूजा से तलाक लेने के बाद फरहान फर्नीचरवाला ने 2010 में इंटीरियर डिजाइनर लैला खान से शादी कर ली थी. ऐसे में तलाक के बाद सिंगल रह गई पूजा बेदी ने भी पिछले वैलेंटाइन डे पर अपनी सगाई का एलान किया था. अब पूजा जल्द ही अपने 50 वर्षीय बॉयफ्रेंड मानेक कॉन्ट्रैक्टर से शादी करने जा रही हैं.
पूजा बेदी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड मानेक कॉन्ट्रैक्टर से शादी करने वाली हैं. पूजा ने ये भी बाताया कि दूसरी शादी के लिए उनके बच्चे अलाया फर्नीचरवाला और ओमर फर्नीचरवाला उन्हें दूसरी शादी के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.
पूजा ने ये भी कहा कि “मेरी लाइफ में जितने भी मर्दों की एंट्री हुई उन्हें मेरे बच्चों ने ही पसंद किया. किसी वजह से हमारे बीच बात नहीं बनी थी लेकिन मैंने उस सफ़र को एन्जॉय किया था. मानेक के मेरी लाइफ में आने से पहले मेरे दोनों बच्चे अलाया और ओमर मुझे कहा कहते रहते थे कि ‘मम्मी आपको सच में शादी कर लेनी चाहिए.’ मैं उनसे कहती थी ‘क्या?’ तो वे कहते थे कि आप पापा को देखिए. वे लैला आंटी के साथ सेटल हो गए हैं. और उनका एक बच्चा भी हैं. उन्होंने अपनी लाइफ सेट कर ली है. अब आपको भी किसी से मिलना चाहिए और उसके साथ शादी कर सेटल हो जाना चाहिए.”
आपको बता दें कि एक्ट्रेस पूजा बेदी और मानेक कॉन्ट्रैक्टर की लव स्टोरी भी बड़ी दिलचस्प हैं. दरअसल मानेक ‘The Lawrence School, Sanawar’ में पूजा के सीनियर थे. ये दोनों कई सालों बाद एलुमनी व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से रीकनेक्ट हुए थे. इन दोनों ने एक दुसरे को करीब एक साल से अधिक समय तक डेट किया. इसके बाद पूजा ने ट्विटर पर मानेक संग अपनी सगाई की घोषणा करते हुए लिखा था “उसने सच में मेरे पैरो तले जमीन हिला दी… मैंने मानक कांट्रेक्टर का प्रपोजल तब स्वीकार कर लिया जब हम हॉट एयर बैलून में सैलिंग कर रहे थे. प्रार्थना करती हूँ कि आप सभी जीवनभर खुश रहे और तूफ़ान के अंत में अपने सपनों का इन्द्रधनुष जरूर देखें.”