भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का फिल्मी पर्दे पर किरदार निभाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने बांद्रा स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. महेंद्र सिंह धोनी के मैनेजर अरुण पांडे ने बताया है कि सुशांत के निधन की खबर सुनकर महेंद्र सिंह धोनी टूट गए हैं।

महेंद्र सिंह धोनी के बिजनेस मैनेजर अरुण पांडे ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा, ‘धोनी बहुत उदास हैं. हम विश्‍वास भी नहीं कर सकते हैं कि यह घटना हो गई है. मैं अपना दुख बता पाने की स्थिति में भी नही हूं. माही भी काफी दुखी है. ये बेहद दुखद घटना है.’ बता दें भले ही धोनी की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया, लेकिन उनके मैनेजर अरुण पांडे ने कहा, ‘सुशांत केवल 34 साल के थे और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि एक कामयाब करियर उनका इंतजार कर रहा था, हर किसी के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं।’

आपको बता दें कि धोनी के मैनेजर अरुण पांडे ने ये भी कहा है कि ‘सुशांत पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे की निगरानी में प्रैक्टिस करते थे. किरण मोरे सुशांत को सिखाते थे कि कैसे खेलना है, जो धोनी की भूमिका निभाने के लिए बहुत जरूरी था.’ अरुण पांडे ने कहा, ‘मुझे याद है कि सुशांत को प्रैक्टिस के दौरान साइड स्ट्रेन था और उनकी रीढ़ की हड्डी में भी दरार थी, लेकिन सुशांत ने कड़ी मेहनत की और एक हफ्ते के अंदर ठीक हो गया. महेंद्र सिंह धोनी भी सुशांत को देखकर काफी प्रभावित हुए थे।’

महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद सुशांत को जबर्दस्त पहचान मिली. उन्हें फिल्मी पर्दे का धोनी तक कहा जाने लगा था. लेकिन उनके ऐसे चले जाने से खेल की दुनिया सदमे में है. उनकी आत्महत्या की खबर सुनकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग सहित खेल जगत से जुड़े कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने शोक व्यक्त किया है।

Categories: Bollywood