हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आज करण जौहर को उन लोगों में से एक गिना जाता है जो शायद सफलता के साथ ही काफी अमीर भी हैं. हालांकि, कहते हैं ना कि पैसा ही सब कुछ नहीं होता. ऐसा ही कुछ करण जौहर के साथ भी है. दरअसल, हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में करण जौहर ने बताया है कि कैसे उनकी जिंदगी अधूरी है. करण जौहर को भी अपनी जिंदगी में किसी पार्टनर के ना होने का मलाल है.

बताते चलें, फिल्म निर्माता करण जौहर ने ‘फिल्म कंपैनियन’ के साथ हाल ही में बातचीत की है. इस दौरान करण ने कहा, ‘काश, मैंने भी अपनी निजी जिंदगी पर थोड़ा ध्यान दिया होता. मुझे नहीं लगता है कि मैंने कभी ध्यान दिया है. पेरेंट के तौर पर मैं आज के वक्त में खुद को कम्प्लीट महसूस करता हूं. ये मैंने अच्छा किया कि सेरोगेसी का कदम उठाया. हालांकि, इसमें भी मैंने शायद पांच साल की देरी कर दी. ये काम मुझे पहले ही कर लेना चाहिए था. यह रिलेशनशिप बिल्डिंग, प्रोड्यूसर बिल्डिंग और स्टूडियो बिल्डिंग के चक्कर में मैं अपनी निजी जिंदगी ही भूल बैठा.’

आगे करण जौहर कहते हैं, ‘मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा अफसोस मुझे यह है कि मैंने सही समय पर अपनी निजी जिंदगी पर ध्यान नहीं दिया और न ही यह सोचा कि मुझे आगे इस चीज की जरूरत पड़ सकती है. मुझे लगता है कि अब बहुत देर हो गई है, जब मैं एक लाइफ पार्टनर की खोज में निकलूं. पहाड़ों पर जाऊं, उसका हाथ थामूं. एक लाइफ पार्टनर आपके लिए जो करता है, वह मेरे साथ हो, लेकिन अब मैं यह खुशी नहीं जी पाऊंगा. कुछ चीजों को आप सिर्फ अपने पार्टनर के साथ ही कर सकते हो जो मैंने मिस कर दी. सोलमेट, लाइफ पार्टनर, रिलेशनशिप, प्यार और रोमांस मैंने ये सारा कुछ मिस कर दिया. मेरे दिल की ये खाली जगह अब नहीं भर सकती. यह यह मेरी लाइफ का बहुत बड़ा मलाल है.’

 

By- Prajjwal Kumar