‘सैक्रड गेम्स’ फेम सुरवीन चावला का ग्लैमर नहीं है सैक्रेड, पुल में​ दिखाया फीगर

 

हेट स्टोरी2 की ऐक्ट्रेस और सैक्रेड गेम्स फेम सुरवीन चावला इन दिनों अपने फीगर और नए ग्लैमरस अवतार को लेकर चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने ने 20 अप्रैल को बेटी को जन्म दिया था. एक अगस्त को अपना बर्थडे गोवा में अपने दोस्तों साथ सेलिब्रेट किया था. अब वह 35 साल की हैं, लेकिन उन्होंने इंस्टग्राम पर बिकिनी फोटोज शेयर किए हैं, उसे देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है.गजब की ग्लैमर से भरपूर नजर आ रही है.


एक्ट्रेस सुरवीन चावला इन दिनों डिलीवरी के बाद अपने बेटी और परिवार के साथ समय गुजार कर रही हैं. सुरवीन नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान के साथ जल्द ही सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में नजर आने वाली हैं. सैक्रेड गेम्स का प्रीमियर 15 अगस्त को होगा. इससे पहले उन्होंने एक ग्लैमरस फोटोशूट कराया. हालांकि वह इससे पहले भी फोटोशूट करवा चुकी है, जिसमें उनका रेट्रो लुक नजर आया था. उसमें भी उन्होंने अपनी हॉटनेस का तड़का लगा दिया था.
उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘ईवा’ रखा है. इंस्टाग्राम पर बेटी की फोटो भी शेयर कर चुकी है. उन्होंने अपनी बेटी संग फोटोशूट भी कराया. सुरवीन अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर चुकी है. इस बावत सुरवीन कहना है कि इस फीलिंग को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. इसे महसूस किया जाता है.


गौरतलब है कि सुरवीन चावला ने अक्षय ठक्कर संग शादी की है. उनकी शादी जुलाई 2015 में हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरवीन ने अक्षय ठक्कर के साथ इटली में निजी समारोह में शादी की थी. इसके बाद उन्होंने अपनी शादी को लोगों से दो साल तक छुपा कर रखा था. टीवी इंडस्ट्री से अपना करियर शुरू करने वाली ऐक्ट्रेस सुरवीन चावला ने हेट स्टोरी समेत कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है.

You may also like...