पिछले चार महीनों से सुशांत सिंह राजपूत की मौत का कारण एक राज बना हुआ था। न्याय की मांग के तौर पर शुरू हुआ हैशटैग “जस्टिस फ़ॉर एस एस आर” भी अब बस विपक्ष को नीचा दिखाने और बयानबाज़ी करने का साधन बन के रह गया है।
इसी मामले की जाँच के लिए सीबीआई की टीम गठित की गई थी। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने जांच पूरी कर ली है और जल्द ही पटना के सीबीआई कोर्ट में रिपोर्ट्स जमा करेगी। जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने 8 अक्टूबर को सुशांत सिंह राजपूत की बहन नीतू और जीजा ओ.पी. सिंह से पूछताछ की थी। इस पूछताछ के बाद अब सीबीआई की जांच पूरी हो चुकी है।
कहा जा रहा है कि सीबीआई चार्जशीट के रूप में क्लोज़र रिपोर्ट दाखिल कर सकती है। अपनी जांच में पाए गए साक्ष्यों के आधार पर रिया को आरोपी साबित करने का फैसला भी कोर्ट पर छोड़ सकती है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एम्स का पैनल सुशांत की हत्या होने के अंदेशे को खारिज करते हुए इसे आत्महत्या का मामला बता चुका है।