साहिल सांगा और कनिका ढिल्लन के अफेयर की खबरों पर भड़कीं कनिका, कही ये बात…
गुरुवार को बॉलीवुड से जुड़े दो पॉपुलर कपल ने अपने लाइफ पार्टनर से अलग होने का फैसला किया. पहले दीया मिर्जा ने शादी के 5 साल बाद पति साहिल से अलग होने की बात सोशल मीडिया पर साँझा की. फिर कुछ घंटों बाद राइटर कनिका ढिल्लन ने पति प्रकाश कोवेलामुडी से अलग होने के बारे में बताया.
एक ही दिन में दो शादियां टूटने की खबरों ने बॉलीवुड को ही नहीं फैंस को भी हैरत में डाल दिया है. ये अनुमान लगाए जो रहे है की दीया मिर्जा और कनिका ढिल्लन की शादी टूटने का आपस में कुछ कनेक्शन है?
मीडिया में सामने आ रही रिपोर्ट्स की माने तो कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है कि दीया मिर्जा की शादी टूटने के पीछे की वजह कनिका ढिल्लन हों? बॉलीवुड मैं कुछ ऐसी अफ़वाह है कि कनिका ढिल्लन का दीया मिर्जा के पति साहिल से अफेयर है, जिसके चलते दीया ने साहिल से अलग होने का फैसला किया हैं.
अफ़वाह ये भी है कि दीया मिर्जा को कनिका और साहिल सांगा के अफेयर के बारे में पता चल गया था. इसलिए दीया ने साहिल से अलग होने का फैसला किया.
दीया मिर्जा ने गुरुवार को रिश्ता टूटने की खबर इंस्टा पर शेयर की थी. नोट में दीया ने लिखा- “11 साल एक-दूसरे के साथ रहने के बाद हम दोनों ने अलग होने का फैसला किया है. दीया ने लिखा, ”भले ही हमारा सफर अलग हो रहा है, लेकिन अब तक के साथ के लिए हम एक-दूसरे के शुक्रगुजार हैं. हम अपने दोस्तों और परिवार के सभी सदस्यों के शुक्रगुजार हैं
उधर, कनिका ढिल्ल्न का कहना है कि वे अपने पति से 2 साल पहले ही अलग हो चुकी थीं. कनिका और प्रकाश की शादी 2014 में हुई थी. मीडिया से बातचीत में कनिका और प्रकाश ने बताया कि अलग होने के बाद ही उन्होंने फिल्म “जजमेंटल है क्या” पर काम करना शुरू किया था. कनिका ने भी कहा कि ये मायने नहीं रखता है कि क्या हुआ ऐसा जो हम अलग हो गए, लेकिन हम आज भी अच्छे दोस्त हैं, और ये बात उन्होंने साबित भी की शादी टूटने के बाद कनिका और प्रकाश ने फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ में एक साथ काम किया है।