सारा ने अपने माता-पिता के अलग होने पर किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-‘पापा को पता चल गया था की मम्मी…’

एक्ट्रेस सारा अली खान ने हाल ही में लगातार 2 हिट फिल्म देकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का लोहा मनवा लिया है। सारा ने पहले अपनी डेब्यू फिल्म केदारनाथ और फिर सिंबा से दर्शकों का दिल जीत लिया है और अब सारा इन दिनों अपनी हिट फिल्मों की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है जो दिखती भी है। बता दें कि हाल ही में सारा ने एक इंटव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। वहीं उन्होंने पहली बार अपनी मां अमृता सिंह और पिता सैफ अली खान के अलग होने पर भी प्रतिक्रिया दी है।

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने अपने माता-पिता के अलग होने को लेकर अपनी भावना जाहिर की है। सारा ने कहा कि, “ऐसे घर में रहना कभी अच्छा नहीं होता है जहां लोग खुश न रहें। मेरे माता-पिता दोनों खुश, बिंदास और कूल हैं और हां.. अगर वे एक साथ होते हैं तो वे ऐसे नहीं होते और मुझे लगता है कि उन्हें भी यह महसूस हो चुका है। शुक्र है कि अब मेरे पास एक के बजाय दो खुशहाल और सिक्यॉर घर हैं।’ इसके अलावा सारा ने कहा कि शादी के बार मेरे मम्मी-पापा में छोटी-छोटी बातों में बहस होती थी और दोनों ही एख-दूसरे की सुनते नहीं थे और पापा का पता चल गया था कि मम्मी अब उनकी सुनेगी भी नहीं इसलिए फिर दोनों अलग हो गए।

बता दें कि, इससे पहले भी सारा.. करण जौहर के चैट शो में भी अपनी भावनाएं जाहिर कर चुकी हैं। सारा ने कहा कि अलग होने के बाद उनके पैरंट्स पहले से ज्यादा खुश हैं। इतना ही नहीं सारा ने यह भी बताया था कि सैफ और करीना की शादी में जाने के लिए मां अमृता ने ही उनको तैयार किया था।

You may also like...