‘शाहिद कपूर’ की बेहूदा हरकतें युवाओं को सिनेमाघरों में खींचने का कर रही है काम, बॉक्स ऑफिस पर जारी है कबीर का कहर

गाली –गलौच, सेक्स और लविंग किसिंग सीन से भरपूर कबीर सिंह फिल्म युवाओं को आकर्षित कर उनकों सिनेमाघरों में खीचने का काम कर रही है। सातवे दिन भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कबीर का कहर बरस रहा है।

20.21 करोड़ रूपए से शानदार ऑपनिंग करने वाली शाहिद कपूर और कियारा आडवानी की फिल्म कबीर सिंह का कलेक्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। महज 5 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली और अब 150 करोड़ कमाई करने का आकंड़ा छूने जा रही है।

कबीर सिंह इस साल की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले विक्की कौशल की उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक थी , इस धमाकेदार फिल्म ने उरी के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए।

सेक्स और किसिंग सीन से भरपूर है कबीर सिहं –

आपकों बता दें कि इस फिल्म की कहानी की शुरूआत मोहब्बत से होती और नशा, सेक्स , हवस इन सबसे संघर्ष करते हुए खत्म करती है। फिल्म मे कबीर सिंह के किरदार के साथ शाहिद कपूर ने पूरी ईमानदारी निभाई लेकिन उसकी प्रेमिका रूप में किरदार निभाने वाली कियारा आडवानी थोड़ी कमजोर सी दिखाई  दे रही।

फिल्म की कहानी की बात करे तो कोई ख़ास कहानी नही लेकिन आज के जमाने में चर्चित गालियों से भरे डायलॉग्स और शराब और शवाब की बीच कहानी ने फिल्म को ऐसे रोचक ढंग से पेश कर दिया कि आज के युवाओं पर बिल्कुल फिट नज़र आती है।

वैसे ईमानदारी के साथ फिल्म का फीडबैक दिया जाए तो यह फिल्म सिर्फ और सिर्फ अडल्ट लोगों के लिए है। परिवार के साथ देखना, मतलब पूरे वक्त अपनी आंख ,कान बन्द करके रखना। इससे अच्छा यदि आप इस फिल्म को देखना चाहते हो तो आप अकेले देखे। हां अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ भी देख सकते है।

वैल… भले ही इस फिल्म की कमाई ताबड़तोड़ हो रही है लेकिन दर्शकों फिल्म की वैल्गरिटी कम ही पसन्द आ रही है। फिल्म मे आपत्तिजनक सीन को लेकर शाहिद के फैंस और दर्शकों की नकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है।

You may also like...