विंग कमांडर अभिनंदन पर बोले सिंगर अदनान सामी, पाक ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

सिंगर अदनान सामी जितनी ही अपनी दमदार आवाज के लिए जाने जाते हैं उतना ही वह सोशल मीडिया पर भी अपनी बात खुलकर रखने के लिए जाने जाते हैं। अदनान ने पाकिस्तान (Pakistan) छोड़कर भारत (India) की राष्ट्रीयता ग्रहण की थी. इस बात को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर उनपर उंगली उठाई जाती रही है. किसी मुद्दे पर अपनी राय रखनी हो या किसी ट्रोलर को जवाब देना हो अदनान का अंदाज ही निराला होता है।

एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब अदनान ने ट्विटर पर कश्मीर (Kashmir) की चाय की तारीफ. अदनान ने ट्विटर पर लिखा, “कश्मीरी कहवा लाजवाब है.” इसे लेकर एक बार फिर पाकिस्तानी यूजर्स अदनान पर निशाना साधने लगे.

इस पर एक पाकिस्तानी ट्विटर यूजर ने कमेंट किया, ‘यहां की चाय बढ़िया हैं। अभिनंनद से पूछना।’ अदनान ने इस ट्वीट का जवाब बेहद चुटकीले अंदाज में दिया।

ऐसे में अदनान ने भी अपने ट्वीट से सभी की बोलती बंद कर दी. अदनान ने जवाब में लिखा, “हां..वो वहां…एफ-16 (F-16) को शॉट किया; वहां चाय पी..और वापस लौटकर वीर चक्र (Vir Chakra) हासिल किया. ठीक है.”

कुछ दिनों पहले भी अदनान सामी पर ट्रोलर्स ने अलग-अलग तरह का कमेंट किया था। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने लोगों का मुंह बंद कर दिया। अदनान सामी के इस एक ट्वीट में ही भारत और पाकिस्तान के ट्विटर यूजर के बीच जंग छिड़ गई।

You may also like...