राखी सावंत का नया ड्रामा, अब कहा- अकेले हनीमून पर जाउंगी लदंन, खूब मजा आएगा

ड्रामा क्वीन राखी सावंत शादी को लेकर काफी चर्चा में है हालांकि अभी उनकी उनकी शादी का फैंस को कांफोर्मेशन नहीं मिला है। इसकी वजह राखी के पति का मीडिया के सामने ना आना है. राखी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर हनीमून पर जाने की बात कही है। अब ड्रामा क्वीन का कहना है कि वो अकेले लंदन हनीमून पर जाएंगी.

वीडियो में राखी ने कहा- ”मैं बहुत खुश हूं कि मैं अगले हफ्ते मैं लंदन, बर्मिंघम और पता नहीं कहां-कहां जा रही हूं. मैं हनीमून के लिए जा रही हूं. लेकिन इस बार मैं अकेले जा रही हूं.” अकेले जाने वाली बात सुन लोग ताजुब में हैं की हनीमून और वो भी अकेले…

राखी ने कहा, ” मैंने कंगना रनौत की फिल्म क्वीन देखी थी. उसमें कंगना अकेले हनीमून परजाती हैं. इसलिए मैं भी अकेले हनीमून पर जा रही हूं. बहुत मजा आने वाला है. खूब घुमूंगी वहां पर.” जैसे ही राखी के अकेले हनीमून पर जाने की बात ने लोगों को कंफ्यूज कर रखा है.

आपको बतादें कि राखी के अकेले हनीमून पर जाने वाली बात में कितनी सच्चाई है और राखी की शादी में कितना सच है और कितना ड्रामा? जब तक राखी के पति रितेश सामने नहीं आ जाते तब तक कुछ कहना मुश्किल है. लेकिन राखी के शादी वाले ड्रामा से जमकर पब्लिसिटी मिली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on Aug 20, 2019 at 5:13am PDT

राखी के इस वीडियो पर फैंस के काफी कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- “राखी, कंगना की तो फिल्म में शादी नहीं हुई थी. आपकी तो हुई है. तो ये कैसे एक जैसा है.” दूसरे ने लिखा- “लेकिन आप किसके हाथ हनीमून मनाओगे.” तीसरे ने लिखा आपका ये रोज़ का ड्रामा है, एक यूज़र ने तो यहा तक लिक दिया कि “कैसी पागलपन वाली हरकत करती हो.. अब रुलाओगी क्या.”

आपको बतादें कि ड्रामा क्वीन राखी ने 28 जुलाई को मुंबई के होटल में गुपचुप शादी की थी. राखी के पति का नाम रितेश बताया गया है. राखी कहना है कि उनके पति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी में काम करते हैं. हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

You may also like...