ये हैं बिग बॉस से जुड़े 4 सवाल, जिनका हर कोई जानना चाहता है जवाब
बिग बॉस का शो आए दिनों किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में रहता है. इस सीजन की बात करें तो बिग बॉस 14 का विनर जल्द ही अनाउंस होने वाला है. फैंस विनर को लेकर काफी एक्साइडेट हैं. वहीं, इस शो को लेकर फैंस के मन में कई बड़े सवाल रहते हैं जैसे की सेलेब्स के पास इतने कपड़े कहां से आते हैं? क्या शो फिक्स होता है? और लोग उन सवालों का जवाब जानने की कोशिश करते रहते हैं. आज हम आपको घर के अंदर के कई राज बताते हैं.
शो के दौरान कहां रहते हैं सलमान खान?
शो में सलमान खान का Chalet भी देखने को मिलता है. वहीं, फैंस का मानना है कि सलमान खान शो के चलते वहीं रहते हैं, लेकिन आपको बता दें कि सलमान यहां सिर्फ वीकेंड के वार की शूटिंग के दौरान आते हैं. जिससे वे वहां आराम कर लें.
कहां से आते हैं कंटेस्टेंट के पास इतने सारे कपड़े?
अधिकतर लोगों के दिमाग में यह सवाल जरूर आता है कि कंटेस्टेंट के पास इतने कपड़े कहां से आते हैं? क्योंकि इतना सामान तो कोई घर के अंदर आता नहीं है. तो हम आपको बता दें कि हर सप्ताह कंटेस्टेंट के डिजाइनर या घरवाले उनके लिए कपड़े भिजवाते हैं. कई बार यह देखा भी जाता है कि कंटेस्टेंट अपनी जरूरतों के सामानों को कैमरे पर बोलते हैं और वो उन्हें मिल जाता है.
कंटेस्टेंट सुबह उठ कर डांस क्यों करते हैं?
बिग बॉस के लगभग सभी सीजनों में देखा जा सकता है कि सुबह का अलार्म बजते ही कंटेस्टेंट डांस करना शुरू कर देते हैं. दरअसल कंटेस्टेंट को डांस करने के लिए मेकर्स कहते हैं. ताकि शो बोरिंग न हो जाए.
क्या बिग बॉस शो फिक्स होता है?
यह सवाल अधिकतर लोगों के मन में आता है कि क्या शो फिक्सड होता है. मेकर्स के साथ ही बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट भी यह बात कह चुके हैं कि शो में कुछ फिक्स नहीं होता बस दर्शकों की पसंद को देखते हुए सीन्स को काट के दिखाया जाता है. वहीं, एडिट टीम शो को 24 घंटों से काट के 1 घंटे का बनाते हैं.