ये रिश्ता… फेम मोहिना कुमारी सिंह की हुई शादी, पति सुयश सग लंदन ठुमकदा पर किया डांस
टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कीर्ति का रोल निभाकर पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह की शादी हो गई है. सोमवार को मोहिना ने सुयश रावत से पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ शादी की है.
आपको बता दें कि मोहिना ने शादी के दिन जमकर डांस भी किया. उन्होंने पति सुयश सग लंदन ठुमकदा पर किया डांस. मोहिना की शादी के फंक्शन में योग गुरु बाबा रामदेव, एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और कई बड़े सितारे नजर आए.
मोहिना की शादी का फैंस को काफी लंबे समय से इंतजार था. जो ख़त्म हो गया उनकी शादी, विदाई और जयमाला की तस्वीरें, वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया
अगर बात करें मोहिना के दूल्हे की तो वो भी बेहद स्मार्ट लग रहे थे. सुयश लुक भी रॉयल था. उन्होंने शेरवानी पहनी हुई थी सुयश और मोहिना परफेक्ट कपल लग रहे थे.
बता दें, मोहिना और सुयश रावत के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 13 अक्टूबर से शुरू हो गई थी. मेहंदी और संगीत में भी मोहिना का रॉयल लुक देखने को मिला था. मोहिना ने सुयश रावत से 10 फरवरी 2019 को गोवा में सगाई की थी.
रिपोर्ट्स की मुताबिक मोहिना ने एक्टिंग फील्ड को अलविदा कह दिया है. मोहिना ने कुछ महीनों पहले ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ा है. शो में उनके काम को काफी पसंद किया गया था.