मौनी रॉय-सुरभि ज्योति के बाद अगली नागिन बनेंगी निया, एकता को मिली नई ‘नागिन’
Naagin4 के प्रोमो में दिखाया जाता है कि नागों के बीच में लिपटी लंबे बालों वाली एक नागिन सफेद लिबास में नजर आती है। इस नई नागिन का चेहरा नहीं दिखाया जाता। ऐसे में…
पहले दो सीजन में मौनी रॉय और तीसरे सीजन में सुरभि ज्योति ने नागिन बनकर दर्शकों को एंटरटेन किया. नागिन 4 में लीड रोल कौन निभाएगा? ये सवाल सभी के ज़हन में है. अब रिपोर्ट्स हैं कि नागिन 4 के लिए निया शर्मा को साइन किया गया है.
खबरों के मुताबिक, निया शर्मा को नागिन 4 के लिए फाइनल कर लिया गया है. पिछली बार निया शर्मा को टीवी शो इश्क में मरजावां में लीड रोल निभाते देखा गया था. निया शर्मा कई पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा रही हैं. लेकिन नागिन 4 निया शर्मा के करियर का पहला सुपरनैचुरल शो होगा.
नागिन का सीजन 3 खत्म होने के तुरंत बाद ही इसके चौथे सीजन का प्रोमो जारी किया था। जिसके मुताबिक नया सीजन 50 पूनम के बाद का होगा और नागमणि को बड़ा खतरा होगा। नागिन 4 के टीजर में दो नागिन जंगल के रास्ते होते हुए भगवान शिव की पूजा के लिए जाती हुई नजर आ रही हैं।