बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म ‘महाभारत’ में द्रौपदी का किरदार निभाने जा रही हैं. द्रौपदी के नजरिये से बनने के लिए तैयार ‘महाभारत’ में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मुख्य किरदार निभाएंगी। इस बाबत उन्होंने निमातार् मधु मंटेना के साथ हाथ मिलाया है और वह फिल्म का निमार्ण भी करेंगी।

दीपिका इससे पहले एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन से प्रेरित फिल्म ‘छपाक’ का निमार्ण कर चुकी हैं। फिल्म ‘महाभारत’ उनके प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म होगी। इस फिल्म में संपूर्ण कहानी को बड़े पर्दे पर द्रौपदी के नजरिए से दिखाया जाएगा।

आपको बता दें कि दीपिका एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘मैं द्रौपदी का किरदार अदा करने के लिए काफी रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रही हूं। मेरा सच में ऐसा मानना है कि ऐसे किरदार पूरे जीवनकाल में एक बार ही करने को मिलते हैं।’

‘महाभारत अपनी पौराणिक कथाओं और सांस्कृतिक प्रभाव के लिए लोकप्रिय है, साथ ही जीवन के कई सबक भी ‘महाभारत’ से प्राप्त होते हैं, लेकिन यह सबक ज्यादातर इसके पुरुष पात्रों से मिलते हैं।’ साथ ही दीपिका ने ये भी कहा की ‘इसे नए दृष्टिकोण के साथ बताना न केवल दिलचस्प होगा, बल्कि बहुत महत्वपूर्ण भी होगा।’

Categories: Bollywood