‘मदर्स डे’ से पहले यह फेमस टीवी एक्ट्रेस बनीं चौथी बार मां,सोशल मीडिया पर दी जानकारी

हॉलीवुड की नामी अदाकारा किम कार्दशियन ने रियलिटी शो की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। साथ ही वह कॉन्ट्रोवर्सीज के लिए भी जानी जाती हैं। इसके अलावा वह अपने बोल्ड फोटोशूट से लोगों को हमेशा हैरान करती रही हैं। वैसे इन दिनों किम के घर में खुशियां आई है। जी हां, चौथी बार मां बन चुकी हैं।

आपको बता दें कि, किम कार्दशियन वेस्ट और उनके पति कान्ये वेस्ट चौथी बार माता-पिता बन चुके हैं, लेकिन इस बार तरीका कुछ अलग है। जानकारी के मुताबिक़, सेरोगेसी के जरिए बेटे का जन्म हुआ है।

View this post on Instagram

Happy Met Monday!!!

A post shared by Kim Kardashian West (@kimkardashian) on

बता दें कि, किम कार्दशियन ने बेटे के जन्म की खबर सोशल मीडिया पर फैंस को दी है। ट्वीट करते हुए किम ने कहा कि, वह यहां है और एक दम ठीक है। साथ ही आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि किम और कान्ये के पहले से तीन बच्चे शिकागो, सेंट और नार्थ हैं। इससे पहले  बेटी शिकागो का जन्म भी सेरोगेसी के तहत हुआ था।

कहा जाता है कि 39 साल की किम हमेशा से चार बच्चे चाहती थीं और अब उनका यह सपना भी पूरा हो गया है। किम ने कहा था कि उन्हें सेरोगेसी, प्रेग्नेंसी से भी ज्यादा मुश्किल नजर आता है और पिछले दिनों किम ने मेट गाला में जलवे बिखेरे थे, जिस कारण वे खूब चर्चा में रही थी। रैपर कान्ये वेस्ट किम के तीसरे पति हैं। इससे पहले वे डैमन थॉमस और बास्केटबॉल प्लेयर क्रिस हैम्पशायर से शादी रचा चुकी है।

You may also like...