ब्वॉयफ्रेंड को बेहद मिस करती हैं संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त, फिर शेयर की ब्वॉयफ्रेंड संग फोटो

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वह पहले भी कई बार अपने ब्वॉयफ्रेंड की याद में उसकी फोटोज शेयर कर चुकी हैं। त्रिशाला के ब्वॉयफ्रेंड को गुज़रे हुए काफी वक्त हो चुका है, लेकिन त्रिशाला अभी तक उस गम से बाहर नहीं निकल पाई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिर से ब्वॉयफ्रेंड संग फोटो शेयर की है।

हाल ही में एक बार फिर त्रिशाला दत्त ने अपने सोशल अकाउंट पर बेला की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में बेला के साथ उनका रोमांटिक पोज़ दिखाई दे रहा है। इसके पहले भी उनकी एक तस्वीर सामने आई थी जहां बेला त्रिशाला की गोद में बैठी हुए दिखाई दिए। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था आई लव यू आई मिस यू। नीचे देखें तस्वीर..

 

View this post on Instagram

 

👼🏻🌤🕊💕

A post shared by 🧿 Trishala Dutt (@trishaladutt) on

 

View this post on Instagram

 

👼🏻🌤 #iloveyou #imissyou 🕊

A post shared by 🧿 Trishala Dutt (@trishaladutt) on

बता दें कि त्रिशाला करीब 2 साल तक इटैलियन लड़के के साथ रिलेशनशिप में थीं। 2 जुलाई को अचानक उनके ब्वॉयफ्रेंड का निधन हो गया। त्रिशाला अक्सर अपने ब्वॉयफ्रेंड की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें याद करती हैं।

त्रिशाला संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं। मां की मौत के बाद त्रिशाला अपनी मौसी एना के साथ न्यूयॉर्क में रहती हैं। वह फैशन इंडस्ट्री में कदम रखने की तैयारी में हैं।

You may also like...