बोल्ड लुक वाली ‘दृष्टि’: नजर नहीं टिकती नजारे क्या देखें!

टीवी की दुनिया में बेहद सुंदर अभिनेत्री दृष्टि धामी इन दिनों भले ही सीरियलों से गायब हो, लेकिन किसी न किसी कारण चर्चा में बनी रहती है. तीन माह पहले पति के बर्थ डे पर तस्वीरे शयर करने के बाद अब वह पति संग बिकनी में बोल्ड लुक की तस्वीरों को लेकर चर्चा में है. भले ही वह स्पने में पति संग हॉलिडे पर हो और समंदर किनारे बेहतरीन नजारे के बिकनी में अपनी टोन्ड फीगर की नुमाइश करे, तो कोई क्यों नहीं गाए — नजर नहीं टिकती नजारे क्या देखें!!!

उल्लेखनीय है कि मधुवाला फेम टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी स्पेन में पति संग हॉलिडे की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. ये तस्वीरें उस समय की हैं, जब वे स्पेन के आइलैंड फार्मेंतेरा में वेकेशन एन्जॉय कर रही थीं. इस दौरान दृष्टि धामी का बोल्ड लुक देखने को मिला. एक्ट्रेस ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे समंदर किनारे बिकिनी में खड़ी हैं. अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट कर दृष्टि फिटनेस गोल्स दे रही हैं.


दृष्टि धामी ने पति संग ये खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- Happy beach face !!! फोटो में दोनों परफेक्ट कपल लग रहे हैं. दृष्टि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. उनको आखिरी बार टीवी शो सिलसिला…बदलते रिश्तों का में देखा गया था. शो में उन्होंने नंदिनी का रोल निभाया था. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड इस शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. हालांकि दृष्टि को उनके रोल के लिए ट्रोल भी किया गया था. बाद में एक्ट्रेस ने ये शो छोड़ दिया था. फिर कंट्रोवर्सियल कंटेंट की वजह से सिलसिला को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दिया गया. पहला सीजन खत्म होने के बाद अब वूट पर सिलसिला सीजन 2 स्ट्रीम हो रहा है.
दृष्टि ने सीरियल गीत, दिल मिल गए, एक था राजा एक थी रानी, परदेस में है मेरा दिल, झलक दिखला जा, मधुबाला, नैना में काम किया है. सिलसिला के बाद दृष्टि ने कोई टीवी शो साइन नहीं किया है.


दृष्टि धामी मुंबई के एक बिजनसमैन नीरज खेमका से 2015 में शादी कर ली थी. हाल ही में उन्होंने अपनी शादी की चौथी सालगिरह अपने पति नीरज और कुछ करीबी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया था. दृष्टि अक्सर अपने पति नीरज के साथ अपनी तस्वीरें अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. पति के बर्थडे के मौके पर दृष्टि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं.

You may also like...