बेहद क्यूट हैं लीजा रे कि जुड़वा बेटियां, फैमिली संग कराया शानदार फोटोशूट, दिखा जबरदस्त बॉन्ड
बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा रे काफी वक्त से फिल्मी पर्दे से दूर हैं और अपनी फैमिली के साथ समय बीता रही हैं। ये कह सकते हैं कि मां बनने के बाद लीजा अपनी दोनों बेटियों की परवरिश में बिजी हैं। सोशल मीडिया पर वो अक्सर तस्वीरें शेयर करती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ हैं।
लीजा रे अपने फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं. ये फोटोशूट उन्होंने अपने जुड़वा बच्चियों सोलेल और सूफी संग कराया है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में लीजा के पति Jason Dehni भी नजर आ रहे हैं.
उनकी दोनों बच्चियों द्वारा एक जैसी ड्रेसेज पहनी गई हैं. तस्वीरों को देखकर यह साफ है कि सोलेल और सूफी संग लीजा द्वारा खूब एन्जॉय किया गया है.
लीजा लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं, हालांकि वे सोशल मीडिया पर बहुत ही एक्टिव हैं. बच्चियों संग क्वालिटी टाइम एन्जॉय करते हुए वो तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि लीजा द्वारा 2012 में मैनेजमेंट कंसल्टेंट जेसन डेनी से कैलीफोर्निया में शादी की गई थी. जून 2018 में सरोगेसी के जरिए लीजा दो बेटियों की मां बनी थीं. साथ ही वे एक लंबे समय तक कैंसर से लड़ने के बाद 2010 में पूरी तरह से इससे मुक्त हो गई थीं.