फिल्ममेकर बोनी कपूर के गलत तरीके से छूने पर उर्वशी रौतेला ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान…

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और फिल्ममेकर बोनी कपूर का कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें दिखाया गया था कि एक फंक्शन के दौरान बोनी कपूर ने उर्वशी के बट पर हाथ रख दिया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई तरह की बातें की जाने लगी। लेकिन अब खुद उर्वशी ने इस वीडियो को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

उर्वशी ने एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए कहा,’ पूरी बात का बतंगड़ बना दिया गया है। यह वीडियो रातोंरात वायरल हो गया, लेकिन इस तरह की कोई भी बात नहीं थी. मैं सुपरस्टार अजित के साथ एक तमिल फिल्म में काम करने वाली थी, डेट्स न होने की वजह से मैं वो फिल्म नहीं कर पाई, लेकिन साथ काम न कर पाने का मतलब ये तो नहीं है कि मेरा उनके साथ कोई रिश्ता ही नहीं है।

उर्वशी ने कहा- कि ये एक बेहद ही शानदार जेस्चर था। मैंने पार्टी में एंट्री की, उस वक्त बोनी कपूर जी पहले से ही पार्टी में मौजूद थे। जिन लोगों की शादी होने वाली थी वो भी वहां थे। हम सभी फोटोज क्लिक करवा रहे थे। मुझे फोटोग्राफर के एंगल के बारे में बिल्कुल भी नहीं पता था, जिस तरह से फोटो ली गई। हालांकि ये काफी अजीब था इसलिए ये बात बढ़ती चली गई। मेरा फोन लगातार 7 दिनों तक बजता रहा। मैंने इस बारे में बोनी कपूर जी से भी बात की थी।

आपको बता दें कि हाल ही में एक अखबार ने डोंट टच लिखकर उवर्शी और बोनी कपूर की तस्वीर के साथ खबर छापी थी। उस खबर को ट्विटर करते हुए उर्वशी ने लिखा- यह एक मशहूर अखबार ने खबर छापी है। अब तुम लोग महिला सशक्तिकरण और आजादी की बात मत करना। तुम लोगों को यह पता नहीं की एक महिला की इज्जत किस तरह से करनी चाहिए।

You may also like...