बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा इन दिनों न्यू यॉर्क में है और अपनी तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। आजकल निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की मियामी वेकेशन्स की तस्वीरे और वीडियों काफी वायरल हो रही हैं। प्रियंका और निक के बीच काफी अच्छी कैमेस्ट्री देखने को मिलती है। आपको बतादें कि निक जोनस ने प्रियंका के लिए अपना पुराना घर बेच दिया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा जल्द ही एक नया घर खरीदने की तैयारी में हैं जिसके लिए निक ने अपना पुराना घर 6.9 मिलियन डॉलर में बेच दिया है। निक शादी से पहले बेवर्ली हिल्स, लॉस एंजलिस में मौजूद इसी घर में रहा करते थे।
निक का पुराना घर 4,129 स्क्वेयर फीट पर बना हुआ था, जिसमें 5 कमरें, एक इंफीनिटी पूल और हर लग्जरी चीज़ मौजूद थी। इस घर के हर तरफ खूबसूरत पहाड़ों के नज़ारे थे।
कहा जा रहा है कि अपने नए लग्ज़री आशियाने के लिए प्रियंका और निक ने 20 मिलियन डॉलर तक की कीमत तय की है। फिलहाल इनके नए घर की तलाश जारी है।
इन दिनों प्रियंका और निक मियामी में अपनी वेकेशन एंजॉय कर रहा हैं, जहां से लगातार प्राइवेट पार्टी और शॉपिंग की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। वर्कफ्रंट की बात की जाए तो प्रियंका जल्द ही शोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक में नज़र आने वाली हैं।