पारस छाबड़ा की एक्स-गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी होंगी ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा? एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए कही ये बात…

टीवी रियेलिटी शो बिग-बॉस के अगले सीजन की चर्चा इन दिनों तेज हो गई है. यही नहीं इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही हैं. कई लोगों की बिग बॉस 14 में एंट्री की खबर आ रही हैं हाल ही में खबर आई है कि बिग बॉस १३ के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी को भी बिग-बॉस 14 के लिए ऑफर मिला है. अकांक्षा ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा बन सकती हैं.

आपको बता दें कि बिग-बॉस सीजन 13 में जब पारस छाबड़ा बिग बॉस हाउस में थे तब भी आकांक्षा खूब चर्चा रही थी. ऐसे में अब खबर है कि आकांक्षा पुरी को बिग बॉस १४ का हिस्सा बनने के लिए ऑफर मिला है. तो एक्ट्रेस ने इस बात पर चुप्पी तोड़ते हुए बात की है.

आकांक्षा पुरी ने ETimes को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘आपको क्या लगता है कि बिग बॉस 14 ऐसी स्थिति में शुरू हो सकता है. अभी बहुत कुछ हो रहा है. देश में जहां कई शो बंद हो रहे हैं. ऐसे में बिग-बॉस के शुरू होने की संभावना नहीं दिखती. हमें तो यह भी नहीं पता कि सीरियल की शूटिंग फिर से शुरू होगी या नहीं. चीजें कब ठीक होंगी इसका अभी कुछ नहीं पता.’

आपको बता दें कि आकांक्षा ने इंटरव्यू में ये भी कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि इस बार शो होगा या नहीं. मैं अभी विघ्नहर्ता गणेश में पार्वती की भूमिका निभा रही हूं और इसी से खुश हूं. मैं बहुत उत्सुक हूं कि जल्द से जल्द शूटिंग दोबारा शुरू हो. बिग-बॉस 14 या किसी नए शो के बारे में तो मैंने अभी सोचा भी नहीं है. मैं अभी अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए कुछ भी करूंगी, नई चीजों को आगे बढ़ाने की कोशिश करना चाहती हूं.’

You may also like...